क्या शेरा की वजह से नहीं हो रही सलमान खान की शादी, बॉडीगार्ड ने एक्टर को लेकर जानें क्या कहा

क्या शेरा की वजह से नहीं हो रही सलमान खान की शादी, बॉडीगार्ड ने एक्टर को लेकर जानें क्या कहा

3 months ago | 28 Views

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा इन दिनों काफी छाए हुए हैं। दरअसल, शेरा कई साल से सलमान को बॉडीगार्ड कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने रेंज रोवर गाड़ी खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ में है। शेरा ने अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की और इस दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उनकी वजह से सलमान खान की शादी नहीं हो रही है तो जानें उन्होंने क्या कहा।

सलमान के साथ बॉन्ड

शेरा ने जूम से बात करते हुए पहले सलमान के साथ अपने बॉन्ड पर कहा, 'पहली बार मैं सलमान से शो से मिला और सोहेल भाई ने बुलाया था मुझे। सिक्योरिटी चाहिए थी भाई के लिए, कुछ दिक्कत हुई थी स्टेज शो पर। जब सोहेल भाई ने मुझे देखा कि तू क्यों नहीं करता है सलमान की सिक्योरिटी। मैंने कहा हां ठीक है, फिर मैं शो पर जाना शुरू किया और फिर हमारा बॉन्ड बना। हमारा बॉन्ड अब बहुत मजबूत है। मैं एक सरदार हूं वो पठान तो बोलते हैं न जोड़ी जमती है। मैंने भाई को बोला था जब तक मैं हूं, मैं आपके साथ ही रहूंगा और आपकी सेवा करूंगा।'

क्या शेरा की वजह से नहीं हो रही सलमान की शादी

क्या शेरा की वजह से सलमान खान ने शादी नहीं की क्योंकि शेरा किसी को सलमान के पास आने नहीं देना चाहते। इस पर शेरा ने कहा, इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता। ऐसा कुछ नहीं है। जब भाई का दिल करेगा वो कर लेंगे।

जब शेरा से उनकी गाड़ी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो फोटो इतनी वायरल होगी। हर जगह सोशल मीडिया पर मुझे वो फोटो दिख रही है जो मैंने गाड़ी के साथ शेयर की। जो लोग मुझे चेहरे से नहीं जानते थे वो भी जान गए हैं।

ये भी पढ़ें: सामंथा को पसंद आया उर्फी जावेद का शो, अपनी तारीफ सुन बोलीं एक्ट्रेस- पूरी रात रोउंगी #     

trending

View More