क्या 'अनुपमा' के लिए रुपाली गांगुली के ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने से नाखुश है भाविका शर्मा, सवि ने कहा- वो इतने सालों से…

क्या 'अनुपमा' के लिए रुपाली गांगुली के ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने से नाखुश है भाविका शर्मा, सवि ने कहा- वो इतने सालों से…

2 months ago | 5 Views

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी का फेमस फैमिली शो 'गुम है किसी के प्यार में' शुरू से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो में कुछ महीने पहले ही लंबा लीप आया है। इसके बाद शो से कई मेल लीड को बाहर कर दिया गया और कई नए कलाकारों की एंट्री की एंट्री हुई है। शो की कहानी इन दिनों मेन कलाकार सवि यानी भाविका शर्मा और रजत की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूम रही है। सवि के रोल से भाविका को एक खास पहचान मिली है। हाल ही में स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2024 में भाविका ने कई अवॉर्ड भी जीते, लेकिन अनुपमा फेम रुपाली गांगुली अवॉर्ड्स के मामले में उनसे आगे निकल गईं। रुपाली गांगुली के ज्यादा अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आईं थीं कि इस बात से भाविका शर्मा खुश नहीं हैं। इन अफवाहों के बीच अब खुद भाविका ने इस पर रिएक्ट किया है।

क्या रुपाली के ज्यादा अवॉर्ड मिलने पर हुई भाविका को जलन?

दरअसल, रुपाली गांगुली ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2024 में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, पिछले साल भी रुपाली को पांच ट्रॉफी मिले थे। ऐसे में रुपाली को भाविका से ज्यादा अवॉर्ड मिलने पर एक्ट्रेस के नाराज होने की अफवाहों पर भाविका शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। भाविका ने टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया से बातचीत में कहा, 'मैं क्यों परेशान होऊंगी? वह इतनी सीनियर आर्टिस्ट हैं और उनका शो बेहद शानदार रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह सभी पुरस्कारों की हकदार हैं, इसमें नाखुश होने की कोई बात नहीं है। वो कई सालों से इंडस्ट्री में हैं।'

उन्होंने बहुत मेहनत की है...

भाविका ने आगे कहा, 'ये खबरें बकवास और सिर्फ बकवास हैं। मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था, वास्तव में, यह पहली बार है जब मैं इसके बारे में सुन रही हूं। ईमानदारी से, मैं रुपाली के लिए बेहद खुश हूं। उन्होंने बहुत मेहनत की है, और वह जो भी भूमिका निभाती है, उसमें उनका टैलेंट हर किरदार में चमकता है। यह विचार कि मैं किसी और की सफलता से दुखी होऊंगा, बहुत ही मूर्खतापूर्ण है।'

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में मुनव्वर फारूकी का भी नाम? सामने आई शॉकिंग डिटेल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More