सीरियस दिखने वाले आर्यन खान क्या वाकई हैं नकचढ़े? राघव जुयाल बोले- जो संस्कार शाहरुख सर में हैं…
5 months ago | 43 Views
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पब्लिक में काफी शांत दिखते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर उनके सीरियस लुक पर कमेंट्स करते हैं। अब उनसे पर्सनली मिल चुके राघव जुयाल ने बताया है कि असल जिंदगी में आर्यन कैसे हैं। शाहरुख खान की मेहमान-नवाजी और व्यवहार की तारीफ उनके साथ काम करने वाला हर कोई करता है। अब आर्यन को राघव ने एकदम शाहरुख की ही छाया बताया है। उन्होंने आर्यन को शाहरुख का संस्कारी बेटा बताया।
आर्यन में हैं शाहरुख के संस्कार
राघव जुयाल शाहरुख और उनके बेटे आर्यन दोनों के साथ वक्त बिता चुके हैं। उन्होंने इंस्टंट बॉलीवुड को बताया कि जो संस्कार शाहरुख खान में हैं वही आर्यन में आए हैं। वह बोले, आर्यन बहुत कल्चर्ड हैं। वह अपने पिता शाहरुख की तरह ही हैं, अगर आप उनके घर पर हैं तो वह आपको गेट तक छोड़कर आएंगे। राघव बोले, सिर्फ संस्कार और कल्चर से ही ये खूबी आपको मिल सकती है। जो संस्कार, कल्चर और तहजीब है वो बच्चों में भी आती है। आर्यन में बखूबी है।
जबरदस्त है शाहरुख का ऑरा
राघव ने बताया कि वह और लक्ष्य शाहरुख खान के घर पर सुबह 7 बजे तक पार्टी कर चुके हैं। वह बोले, शाहरुख सर ये ध्यान रखते हैं कि आप स्पेशल फील करें। अगर कमरे में 100 लोग हैं तो वह सबको स्पेशल फील करवाते हैं, उनका ऑरा ही ऐसा है।
शाहरु ख को गाड़ी तक छोड़ा
राघव ने शाहरुख के साथ उनके बर्थडे की पार्टी का अनुभव बताया। वह बोले, उनके जन्मदिन पर मैंने ध्यान रखा कि कितनी भी देर क्यों ना हो जाए, मैं यह ध्यान रखूंगा कि शाहरुख सर को उनकी कार तक छोड़ने जाऊं। मैंने सोचा जब तक वह नहीं जाएंगे, मैं भी नहीं जाऊंगा। जब वह गए मैंने उन्हें कार तक छोड़ा। यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा पल था।
ये भी पढ़ें: लंदन में भक्ति में लीन हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, जय श्री राम का जाप करते आए नजर
#