एआर रहमान के तलाक का गिटारिस्ट मोहिनी से है कनेक्शन? देखें क्या बोलीं लॉयर

एआर रहमान के तलाक का गिटारिस्ट मोहिनी से है कनेक्शन? देखें क्या बोलीं लॉयर

1 month ago | 5 Views

एआर रहमान का नाम गिटारिस्ट मोहिनी से जोड़े जाने पर अब उनकी वकील का बयान आया है। लॉयर वंदना का कहना है कि एआर रहमान और सायरा का मोहिनी डे से कोई कनेक्शन नहीं। बता दें कि एआर रहमान और उनके साथ गिटारिस्ट के तौर पर काम कर चुकीं मोहिनी डे के तलाक की खबर एक ही दिन आई। इसके बाद लोग उनके बारे में तरह-तरह की गॉसिप करने लगे।

नहीं है मोहिनी से लेना-देना

अब रहमान वकील ने इन बातों का खंडन किया है। रिपब्लिक टीवी से बातचीत में लॉयर वंदना शाह ने कहा, 'उनको कोई कनेक्शन नहीं है। सायरा और मिस्टर रहमान ने यह फैसला अपनी वजह से लिया था।' वंदना ने यह भी बताया कि एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक में फाइनैंशियल मैटर पर अब तक बात नहीं हुई है। दोनों बहुत जेनुइन हैं और यह फैसला हल्के में नहीं लिया गया। इसे आप दिखावे की शादी नहीं कह सकते।

शादी में थीं दिक्कतें

बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी। उनके तीन बच्चे भी हैं। रहमान ने X पर पोस्ट करके लोगों को जानकारी दी थी कि उन्होंने अपनी पत्नी से अलग होने के फैसला लिया है। सायरा की वकील ने बताया था कि दोनों के रिश्ते में काफी दिक्कतें आ रही थीं। रहमान और सायरा की बेटियों ने भी पोस्ट किया था कि मुश्किल वक्त में उनकी निजता का सम्मान किया जाए।

ये भी पढ़ें: पिता की बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने शेयर की आराध्या 10 अनदेखी तस्वीरें, लास्ट वाली पर टिकी सबकी नजरें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# एआररहमान     # सायराबानो    

trending

View More