डिप्रेशन में हैं इरफान खान के बेटे बाबिल, मां सुतापा बोलीं- मेरे बच्चे को...
1 month ago | 5 Views
इरफान खान का नाम बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में लिया जाता है। आज इरफान खान भले ही इस दुनिया में ना हों, लेकिन उनके फैंस आज भी उनके काम को याद करते हैं। साल 2020 में जब इरफान ने दुनिया को अलविदा कहा, तो उनके फैंस को झटका लगा था। इरफान खान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा सिकदर, अपने बेटे बाबिल और अयान खान को छोड़ गए हैं। पिता की तरह ही बेटे बाबिल ने एक्टिंग की राह चुनी है। हालांकि, अब बाबिल की मां ने एक इंटरव्यू में बाताया कि कैसे बाबिल के ऊपर पिता की तरह एक्टिंग करने का प्रेशर है।
सुतापा बोलीं बाबिल पर है प्रेशर
हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में इरफान खान की पत्नी सुतापा ने कहा, बाबिल पर बहुत प्रेशर है और मुझे ये ठीक नहीं लगता।" उन्होंने कहा, "बाबिल पर ये प्रेशर नहीं होना चाहिए, इरफान पर कभी ऐसा प्रेशर नहीं था और जब आप पर प्रेशर नहीं होता है तभी आपका व्यक्तित्व निखर कर आता है।"
डिप्रेशन में हैं बाबिल?
इस बातचीत के दौरान सुतापा ने बताया कि बाबिल खान लगभग डिप्रेशन में हैं। उन्होंने कहा, "ये सिर्फ काम के बारे में नहीं है लेकिन अपने पिता को खोने के बारे में भी है, वो लगभग डिप्रेशन में है। उसके ऊपर से ये स्ट्रेस और हर वक्त उसकी तुलना (पिता इरफान से तुलना) करना। एक मां के तौर पर मेरा मन कहता है, प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो।"
अभिषेक बच्चन का किया जिक्र
इरफान खान की पत्नी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "जैसे की अभिषेक बच्चन ने आई वॉन्ट टू टॉक में शानदार काम किया, लेकिन वही है…अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना उनके खिलाफ काम करती है। मुझे लगता है कि बाबिल भी इसी चीज से गुजर रहा है। मैं आशा करती हूं वो इस चीज से जल्दी उभर जाए।"
बता दें, इरफान खान की एक्टिंग देश में ही नहीं दुनियाभर में पसंद की जाती थी। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। इरफान की तरह ही बाबिल ने भी एक्टिंग की राह चुनी। उन्होंने साल 2022 में कला फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे पोस्ट सामने आते हैं जिनमें लोग बाबिल की तुलना इरफान खान से करते हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# इरफ़ानखान # बॉलीवुड