
इरफान खान ऐसे निकालते थे सेट पर अपना गुस्सा, परेशान हो गए थे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी आंखों की जादूगरी के लिए जाने जाते थे। वह हर किरदार में ऐसी जान फूंक दिया करते थे कि वैसा करिश्मा कोई दूसरा कलाकार शायद ही कभी कर पाए। इरफान खान अपनी फिल्मों का चुनाव यूं तो बहुत सोच-समझकर किया करते थे, लेकिन क्या हुआ जब उन्होंने एक फिल्म ऐसी चुन ली, जिसका उन्हें बहुत पछतावा था। लेकिन क्योंकि साइन कर लिया था तो शूटिंग तो पूरी करनी ही थी। ऐसे में इरफान खान को शूटिंग पर पहुंचते ही गुस्सा आने लगता था और वह अजीब अंदाज में अपना गुस्सा निकाला करते थे।
इरफान को लगा फिल्म लेकर कर दी गलती
तो चलिए जानते हैं एक्टर इरफान खान से जुड़ा यह किस्सा। दरअसल बात साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'गुंडे' की है। रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर स्टारर इस फिल्म को IMDb पर 10 में से सिर्फ 2.7 की रेटिंग मिली थी। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब लताड़ा और पब्लिक को भी यह मूवी पसंद नहीं आई। तकरीबन 51 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में इरफान खान का किरदार भी अहम था, लेकिन क्योंकि उन्हें समझ आ गया था कि यह फिल्म साइन करके उनसे गलती हो गई है। तो वह सेट पर बहुत गु्स्से में पहुंचते थे।
शूटिंग सेट पर यूं गुस्सा निकालते थे इरफान
एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने बताया, "मैं आपको इरफान खान के बारे में एक चीज और बताना चाहूंगा। जब उसे गुस्सा आ रहा होता था तब आपको पता चल जाता था। एक फिल्म थी 'गुंडे'। अब हम इसके बारे में बात कर सकते हैं। वह बहुत गु्स्सा था। यह फिल्म करने के बाद उसे बहुत गुस्सा था कि क्यों मैंने यह फिल्म साइन कर ली। मुझे बाद में पता चला। प्रियंका मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। एक दिन प्रियंका मुझसे मिली और बोली- सर इरफान साहब से कुछ बात करें? वो दोनों एक्टर्स की आंख में ही नहीं देखते हैं।"
को-स्टार्स की आंख में नहीं देखते थे इरफान
विशाल भारद्वाज ने बताया, "वह एक के कंधे पर देखेंगे और दूसरे के कंधे पर नहीं देखेंगे। वह अपना परफॉर्मेंस ऐसे करके जाते हैं कि बाकी एक्टर्स बेचारे खड़े रह जाते हैं। उनको समझ में नहीं आता है कि क्या करें। तो इरफान साहब जब गुस्सा होते थे तो अपनी परफॉर्मेंस का तो उनका आंख बंद करके भी हो जाता था। लेकिन जहां उन्हें गुस्सा होता था तो वहां पर एक्टर की आंख में ही नहीं देखा उन्होंने। दोनों ही एक्टर्स।" बता दें कि इरफान खान 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।
ये भी पढ़ें: जया बच्चन खाती हैं सेव पूरी और ऐश्वर्या...बिग बी की पसंदीदा चाट शॉप पर अर्चना पूरन सिंह ने बनीं माधुरी