इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की वजह से इंटरनेशनल ब्रांड्स मुझे साइन करते हैं- हानिया आमिर

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की वजह से इंटरनेशनल ब्रांड्स मुझे साइन करते हैं- हानिया आमिर

2 months ago | 5 Views

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर सिर्फ पाक में ही नहीं, बल्कि भारत में भी फेमस हैं। उनके शोज को भारत में खूब पसंद किया जाता है। लेकिन, क्या आपको पता है, हानिया अपनी इस सफलता का श्रेय बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस को देती हैं? नहीं जानते! आइए हम आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं जिनकी वजह से हानिया को पाकिस्तान में बैठे-बैठे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स मिलते हैं।

ये है एक्ट्रेस का नाम

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम आलिया भट्ट है। जी हां, हानिया ने खुद इस बात का खुलासा किया था। हानिया ने जंग न्यूजपेपर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पाकिस्तान की आलिया भट्ट कहा जाता है क्योंकि उनका चेहरा थोड़ा-थोड़ा आलिया से मिलता है और आलिया की ही तरह उनके गाल पर भी डिंपल पड़ते हैं। हानिया ने ये भी बताया था कि जब भी कोई इंटरनेशनल ब्रांड भारत में आलिया को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाता है, तो वो अपने आप पाकिस्तान में उन्हें अपने ब्रांड के लिए साइन कर लेता है।

‘जब मेरी उनसे मुलाकात होगी तब मैं…’

हानिया ने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा था, “इसलिए, मैं आलिया भट्ट की बहुत आभारी हूं। अगर कभी मेरी उनसे मुलाकात हुई, कभी मैं उनसे मिल पाई तो मैं सातवें आसमान पर पहुंच जाऊंगी। वह बहुत ही टैलेंड और उम्दा एक्ट्रेस हैं।” इतना ही नहीं, हानिया ने इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर जैसे अन्य बॉलीवुड एक्टर्स की भी तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: पूजा भट्ट को पब्लिक प्लेस पर जय श्रीराम के नारे लगा रहे लोगों पर आया गुस्सा, लिखा- हिंदुत्व पॉप हो या…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More