इंशाअल्लाह... गिरफ्तारी की खबरों पर क्या बोले सिंगर राहत फतेह अली खान; देखें VIDEO
5 months ago | 29 Views
राहत फतेह अली खान की दुबई में गिरफ्तारी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिंगर ने खुद इन खबरों का खंडन किया है। राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने फैंस को बताया है कि इस तरह की घटिया अफवाहों पर ध्यान ना दें। राहत फतेह अली खान ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि वह अपना एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए दुबई आए हुए हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है। वीडियो में राहत फतेह अली खान बता रहे हैं कि वो जल्द ही अपने गानों के साथ वापसी करेंगे।
राहत फतेह अली खान ने जारी किया वीडियो
बता दें कि जियो टीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि दिग्गज पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि राहत को उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद की मानहानि की शिकायत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सलमान अहमद ने राहत फतेह अली खान के खिलाफ दुबई में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर यह एक्शन हुआ। लेकिन अब राहत फतेह अली खान ने खुद वीडियो जारी करके इन अफवाहों को विराम दे दिया है।
कहा- इंशाअल्लाह ताला मैं जल्द वापस आऊंगा
राहत फतेह अली खान ने पोस्ट किया है उसमें कहा, “सलामवालेकुम दोस्तों। मैं हूं राहत फतेह अली खान। आप सभी का राहत फतेह अली खान। मैं यहां पर दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं। बहुत अच्छे गाने हमारे यहां पर हो रहे हैं। सब कुछ ठीक है। मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान ना दें। ऐसा कुछ नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है। इंशाअल्लाह ताला मैं जल्द वापस आऊंगा। अपने लोगों के पास आऊँगा और इंशाअल्लाह बहुत सुपरहिट गानों के साथ वापसी करेंगे।”
बता दें कि जियो टीवी ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक सलमान की शिकायत में बताया गया था कि कुछ महीने पहले विवाद के बाद राहत ने अहमद को नौकरी से निकाल दिया। राहत और अहमद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ केस किया। इसके बाद दुबई में राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया। राहत फतेह अली खान ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसके कैप्शन में लिखा गया है कि राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी के बारे में चलाई जा रही खबरें बेबुनियाद और फर्जी हैं।
ये भी पढ़ें: अनुपमा सीरियल में फिर आएगा 5 साल का लीप! भड़के फैंस ने खुलेआम दी मेकर्स को यह धमकी
#