करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से इंफ्लुएंसर ने लिया था बदला, फोन आया तो बोला- गुजरातियों से पंगा नहीं

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से इंफ्लुएंसर ने लिया था बदला, फोन आया तो बोला- गुजरातियों से पंगा नहीं

3 months ago | 22 Views

विराज घेलानी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उन्होंने अपना डेब्यू करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' से की थी। अब एक पॉडकास्ट में विराज ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कैसे वो करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से नाराज हो गए थे और उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन से बदला भी लिया था। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने फैंस की मदद से प्रोडक्शन हाउस को परेशान किया था। फिर धर्मा से उन्हें फोन आ गया कि इसे बंद करो। 

विराज ने सुनाया मजेदार किस्सा

यूट्यूब पर ‘द हैविंग सेड दैट’ पॉडकास्ट में विराज ने बताया कि जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो उन्हें वहां नहीं बुलाया गया। ये बात विराज को खराब लगी। विराज ने पॉडकास्ट में आगे कहा, "अब वो मुझे लेकर जाएंगे, बताता हूं क्यों। मैनें सोचा ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। लेकिन मेरे पास इंस्टाग्राम की ताकत थी, तो मैं अपने सोशल मीडिया पर गया और कहा कि जब भी ट्रेलर लॉन्च होगा, आप सबको (अपने फैंस से) धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर जाना है और कमेंट करना है- यहां विराज के लिए।"

धर्मा प्रोडक्शन से आया कॉल

विराज ने आगे बताया कि उसपर कम से कम 1250 से 1500 कमेंट्स आ गए। विराज ने कहा कि इसके तुरंत बाद, उनके पास धर्मा प्रोडक्शन से फोन आया। धर्मा प्रोडक्शन ने विराज से यह बंद करवाने का अनुरोध किया। तब विराज ने उनसे कहा, "F**k, गुजरातियों से पंगा नहीं।" उन्होंने आगे कहा कि एक तरह से वो मेरा बदला लेना था। 

गोविंदा नाम मेरा फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में विराज के किरदार का नाम बलदेव चड्ढा था। उन्होंने भूमि के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: क्या हार्दिक पांड्या की एक्स वाईफ नताशा को किया गया शो के लिए अप्रोच? साथ में उनके BBF का नाम भी आया सामने

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 
#     

trending

View More