भारत की पहली एक्ट्रेस जिसने 1 करोड़ फीस ले कर सलमान-शाहरुख को पीछे छोड़ दिया

भारत की पहली एक्ट्रेस जिसने 1 करोड़ फीस ले कर सलमान-शाहरुख को पीछे छोड़ दिया

1 month ago | 5 Views

भारतीय सिनेमा में एक्ट्रेसेज को लंबे समय तक एक्टर्स की तुलना में कम फीस दी जाती थी, लेकिन श्रीदेवी ने इस सोच को बदलकर नया इतिहास रच दिया। वह भारत की पहली एक्ट्रेस बनीं जिन्होंने 1 करोड़ रुपये की फीस ली और उस दौर में बड़े सुपरस्टार्स से ज्यादा कमाने लगीं। 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के लिए श्रीदेवी को 1 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। यह वह दौर था जब बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स को एक फिल्म के लिए 50-75 लाख रुपये मिलते थे। श्रीदेवी की यह फीस उस समय इंडस्ट्री में बहुत बड़ी बात थी क्योंकि इससे पहले किसी भी एक्ट्रेस को इतनी मोटी रकम नहीं दी गई थी।

Remembering Bollywood's Chandni aka Sridevi with her evergreen performances  on her birthday – India TV

श्रीदेवी की फीस ने बॉलीवुड की सोच बदल दी

80 और 90 के दशक में श्रीदेवी का स्टारडम किसी भी बड़े एक्टर से कम नहीं था। वह अकेले अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने की क्षमता रखती थीं। चांदनी (1989), चालबाज (1989) और खुदा गवाह (1992) जैसी फिल्मों की सफलता ने उन्हें सबसे महंगी और डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेस बना दिया। यही वजह थी कि प्रोड्यूसर्स ने उन्हें 1 करोड़ की फीस देने का फैसला किया।

इससे पहले कौन थी सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस?

अगर पहले के दौर की बात करें तो 1940 और 1950 के दशक में एक्ट्रेस सुरैया सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं। उन्हें एक फिल्म के लिए 1 लाख से 2 लाख रुपये तक मिलते थे, जो उस दौर के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी। अगर इसे आज के समय के हिसाब से देखा जाए तो यह करोड़ों के बराबर होगी।

ये भी पढ़ें: 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में साड़ी छोड़ ये क्या पहन कर पहुंची रेखा, लोग बोले- 'शावर के बाद सीधा…'

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शाहरुखखान     # सलमानखान     # श्रीदेवी    

trending

View More