बॉलीवुड में बनते हैं शराब पर गाने, मुझसे ही दिक्कत? मुंबई में गानों पर बैन लगा तो दिलजीत दोसांझ खफा
6 hours ago | 5 Views
दिलजीत दोसांझ भारत के अलग-अलग शहरों में अपना Dil-iluminati टूर कर रहे हैं। इसी क्रम में वह गुरुवार को महाराष्ट्र में थे। उनके शो से पहले महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें एक अडवाइजरी दी थी। इसमें कहा गया था कि दिलजीत ऐसे गाने न गाएं जिनमें, ड्रग्स, शराब या हिंसा का जिक्र हो। शो के दौरान ही दिलजीत ने अपने दिल का गुबार निकाला और बातों-बातों में हिंट दी कि उनको यह बात अखर गई। दिलजीत ने एक पौराणिक उदाहरण देकर कहा कि वह इन सब चीजों से मूड नहीं खराब चाहते और शो में लोगों को दोगुना मजा आएगा। उनके वीडियोज वायरल हैं।
शिव का दिया उदाहरण
दिलजीत बोले, 'आप लोग इसकी चिंता न करिए। अडवाइजरी मेरे लिए है। मैं इस बात का ध्यान रखूंगा कि आपने जितनी उम्मीद की थी उससे दोगुना मजा मिले।' दिलजीत इसके बाद अडवाइजरी पर बोले और बताया कि वह इसके बारे में क्या सोच रहे थे। दिलजीत बोले, 'आज सुबह जब मैं योग कर रहा था। मेरे दिमाग में एक विचार आया। मुझे लगा कि आज का शो इसी से शुरू होना चाहिए। जब सागर मंथन हुआ था, अमृत देवताओं को मिल गया था लेकिन विष शिव को लेना पड़ा था। लेकिन शिव ने भी वो जहर नहीं पिया था। उन्होंने इसे गले में रख लिया था। तो मैंने सीखा है कि जिंदगी और दुनिया आप पर जहर फेंकेगी, लेकिन आपको इसे अपने अंदर नहीं लेना है। मैंने यही सखा है। अपने काम को प्रभावित मत होने दीजिए। लोग आपको रोकेंगे लेकिन आपको खुद को अंदर से परेशान नहीं होने देना है। एंजॉय,हैव फन।'दिलजीत आखिर में अल्लू अर्जुन स्टाइल में बोले, आज झुकेगा नहीं।
दिलजीत ने कसा तंज
दिलजीत ने अपने मन की भड़ास भी बातों-बातों में जाहिर कर दी। उन्होंने कहा कि मुंबई में ही बॉलीवुड में कई गानें शराब पर बने हैं लेकिन उनके गानों से ही लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। वीडियो में दिलजीत बोलते हैं, 'यह मुंबई ही है ना? फिल्मों में कई सारे गाने शराब पर हैं। मैं किसी आर्टिस्ट या उनके गानों का नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन आपको अच्छी तरह पता है। आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कई गाने कैसे बने हैं लेकिन आजकल मेरे ही गानों से ज्यादा शोर हो रहा है।'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# दिलजीतदोसांझ # बॉलीवुड # मुंबई