Bigg Boss 18 में कैदियों को मिलेगी फोन की सुविधा, जानिए क्या होगा इसका शो में इस्तेमाल
2 months ago | 5 Views
टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 18 कल से शुरू होने जा रहा है। रविवार की रात 9 बजे शो का प्रीमियर एपिसोड जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। फिर एक बार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान यह शो होस्ट करते दिखाई पड़ेंगे। बिग बॉस के इस सीजन में कौन से सेलेब्रिटी हिस्सा लेंगे उनमें से कुछ के नामों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। घर के अंदर की तस्वीरें और शो से भाईजान का लुक भी रिवील कर दिया गया है और अब एक ताजा जानकारी बिग बॉस हाउस के बारे में सामने आई है।
सलमान के शो में फिर लौटा यह कॉन्सेप्ट
बिग बॉस 18 में इस बार जेल का कॉन्सेप्ट लाया गया है। शो में यह कॉन्सेप्ट कोई नया नहीं है। इससे पहले भी बिग बॉस हाउस में जेल वाला कॉन्सेप्ट रखा गया था जो कि काफी चर्चा में रहा था। शिल्पा शिंदे वाले सीजन में यह कॉन्सेप्ट काफी सुर्खियों रहा था, लेकिन इस बार की जेल पिछली वाली जेल से अलग होगी। बिग बॉस 18 के बारे में खबरें देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपनी एक X पोस्ट में तस्वीरें साझा करते हुए बताया है कि इस बार बिग बॉस हाउस में फोन भी होगा।
बिग बॉस ने कैदियों को दी फोन की सुविधा
मालूम हो कि बिग बॉस हाउस के अंदर फोन से लेकर घड़ी और कैलेंडर तक तमाम बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। लेकिन बिग बॉस ओटीटी सीजन तीन में घर के अंदर सेलफोन की सुविधा दी गई थी। अब बिग बॉस 18 में भी कुछ शर्तों के साथ खिलाड़ी को फोन की सुविधा दी जाएगी। लेकिन नोट करने की बात यह है कि यह फोन जेल के भीतर लगाया गया है। गुफानुमा जेल की एक दीवार पर स्लैब के ऊपर एक पुराने जमाने जैसे लुक का भारी रिसीवर वाला यह फोन रखा गया है।
बिग बॉस 18 में क्या होगा फोन का इस्तेमाल?
बिग बॉस तक ने ये तस्वीरें साझा करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, "बिग बॉस में इस साल एक बड़ा सरप्राइज जेल वाले कॉन्सेप्ट को वापस लाना है। इस बार इसे बिग बॉस हाउस के बीचोबीच बनाया गया है। इसे किचन वाले एरिया के ठीक सामने रखा गया है।" अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिग बॉस हाउस में फोन दिया तो गया है लेकिन इसका इस्तेमाल क्या होगा। बिग बॉस तक की पोस्ट के मुताबिक इसका इस्तेमाल बिग बॉस कैदी के साथ बात करने और उसे निर्देश देने में करेंगे। हालांकि अभी फैंस को आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें: BB 18: बिग बॉस ने दिखाया सलमान खान का भविष्य, प्रीमियर में दिखेंगे एक नहीं तीन भाईजानHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !