
आमिर की कुछ फिल्मों को इमरान ने बताया प्रॉब्लमैटिक, कहा- राजा हिंदुस्तानी देखकर तो…
16 days ago | 5 Views
आमिर खान के भांजे इमरान खान जो काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं अब कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं। इमरान लास्ट साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आए थे जिसमें उनके साथ कंगना रनौत लीड रोल में थीं। फिल्म हालांकि फ्लॉप थी। अब इमरान ने अपने मामा आमिर के प्रभाव के बारे में बात की है उनके करियर में। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आमिर की कुछ फिल्में हैं जो उन्हें पसंद नहीं हैं।
आमिर की फिल्मों पर क्या बोले इमरान
इमरान ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उनकी कुछ 90 के दशक की फिल्में हैं जिन्हें आप आधुनिक नजरिए से देखते हैं, तो वे समस्या पैदा करती हैं। कुछ मोमेंट्स हैं जो काफी अन्कम्फर्टेबल होते हैं। राजा हिंदुस्तानी जो काफी हिट थी उसे देखने में काफी अनकम्फर्टेबल हो जाता हूं। आप उसे देखते हो और चले जाते हो।'
बता दें कि आमिर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में आमिर के साथ करिश्मा कपूर, सुरेश ओबेरॉय, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल भी अहम रोल में थे।
आमिर से इंस्पायर
इमरान ने हालांकि करियर में आमिर के गाइडेंस की मदद पर बात की और कहा, 'अपने तरीके से मैं उनके द्वारा बहुत प्रेरित हूं। जीवन भर, जब भी मैं किसी दुविधा का सामना करता हूं तो मैं सोचता हूं कि आमिर क्या करते ऐसे में?'
बता दें कि आमिर ने इमरान की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है जैसे जाने तू या जाने ना जिसे काफी पसंद किया गया था और देली बेली।
ये भी पढ़ें: जब सनी देओल को मार्किट वैल्यू के वजह से रिजेक्ट कर अक्षय कुमार को दे दी गई थी ये फिल्म