अगर पायल की जगह आप होती तो क्या अरमान की दूसरी शादी को मंजूरी देतीं? इस सवाल पर कृतिका ने कहा- भविष्य में ऐसा हुआ तो...
4 months ago | 43 Views
Bigg Boss Ott 3 Kritika Malik On Armaan Malik Third Marriage: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' ने कल ग्रैंड फिनाले के साथ ही अपने इस सीजन के सफर को खत्म किया। सना मकबूल इस सीजन की विनर बनीं हैं। नेजी फर्स्ट रनरअप रहे। टॉप 3 में सना, नेजी और रणवीर शौरी थे। सबसे पहले रणवीर आउट हुए। इसके बाद नेजी और सना के बीच ट्रॉफी को लेकर कांटे की टक्कर थी। कृतिका मलिक ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। शो के बाद कृतिका से जब मीडिया ने उनकी शादी को लेकर तीखे सवाल किए तो उन्होंने बहुत ही सरल तरीके से सभी सवालों के जवाब दिए।
पति चुराने का रिकॉर्ड बना चुकी है पायल
रिपोर्टर ने कृतिका से कहा, 'बाहर जाने के बाद पायल ने वीडियो में कहा था कि कृतिका ने शो में सबसे ज्यादा कपड़े बदलने का रिकॉर्ड बनाया है। इसी वीडियो में नीचे कमेंट था कि कृतिका ने पति चुराने का भी रिकॉर्ड बनाया है। इस पर आप क्या कहेंगी? इस तरह के कमेंट्स से आप कैसे निपटती हैं।' इस पर कृतिका ने कहा, 'आप अच्छा करेंगे तो भी आपको सुनना पड़ेगा बुरा करेंगे तो भी। मैंने तो खैर दो शादी की है। यहां पर एक शादी करने के बाद भी लोगों को ट्रोल किया जाता है। मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती।'
क्या अरमान की दूसरी शादी को मंजूरी देतीं
इसके बाद रिपोर्टर ने कृतिका से कहा कि शो में अरमान से जब पूछा गया था कि अगर पायल दो शादी करती तो वो इस शादी को एक्सेप्ट नहीं करते। आप से भी जब पूछा गया था कि अगर आप पहली बीवी होती और पायल दूसरी होती तो क्या आप स्वीकार करतीं।' इस पर कृतिका ने कहा, 'पायल ने बहुत बड़ा डिसीजन लिया। वो अगर नहीं होती तो मेरी कोई औकात नहीं थी कि मैं अरमान जी से शादी कर लेती। मैं इस चीज की रिस्पेक्ट करती हूं। लेकिन जो आप पूछ रहे हो वो अगर फ्यूचर में होगा तो मैं इस चीज का जवाब आपको जरूरी दूंगी।'
ये भी पढ़ें: Kritika Malik on Shivani: घर से बाहर आते ही कृतिका ने निकाली शिवानी कुमारी पर भड़ास, कहा- उसकी शक्ल नहीं…