'अगर कोई घटिया बर्ताव कर रहा है तो..', वनराज के शो छोड़ने के बाद अनुपमा ने किया यह पोस्ट
3 months ago | 25 Views
टीवी सीरियल अनुपमा में विलेन का रोल प्ले कर रहे एक्टर सुधांशु पांडे ने हाल ही में यह सीरियल छोड़ने का ऐलान कर दिया है। शो की शुरुआत से ही धारावाहिक से जुड़े हुए एक्टर का अचानक यूं जाना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस शो के बारे में काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वनराज शाह का रोल करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। अब वनराज शाह के अनुपमा सीरियल छोड़ने के बाद रुपाली गांगुली ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा जिसे लोग उनके सुधांशु पांडे के साथ रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं।
इंटरव्यू में दिखी थीं दोनों के बीच खटास
रुपाली गांगुली का 'घटिया लोगों' के बारे में यह पोस्ट करोड़ों लोगों का ध्यान खींच रहा है जो कि असल में धर्मगुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव का एक कोट है। मालूम हो कि रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे जब डायरेक्टर्स कट नाम के यूट्यूब चैनल पर साथ नजर आए थे तो इंटरव्यू के दौरान भी दोनों के बीच कई बार खट्टी बहस देखने को मिली थी। इसी इंटरव्यू के दौरान वनराज ने हिंट दिया था कि वह सीरियल छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।
रुपाली गांगुली की इंस्टा पोस्ट वायरल
रुपाली गांगुली की इंस्टा पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "अगर कोई आपके साथ घटिया बर्ताव कर रहा है तो पहले 'प्यार' आजमा कर देखिए। अगर इससे बात नहीं बनती तो फिर साथ आजमा कर देखिए। अगर फिर भी बात नहीं बनती है तो फिर दूरियां बना लीजिए।" तो क्या वाकई रुपाली गांगुली ने यह मैसेज इशारों-इशारों में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे के लिए लिखा है? यह या तो रुपाली गांगुली बता सकती हैं या फिर सुधांशु पांडे।
ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे-विकी जैन के घर आया नन्हा मेहमान! दोनों ने किया 'प्यारी राजकुमारी' का स्वागत, वीडियो शेयर कर बताया नाम #