‘अगर कोई लड़की ना कहती है…’, कास्टिंग काउच के बारे में क्या बोले इम्तियाज अली

‘अगर कोई लड़की ना कहती है…’, कास्टिंग काउच के बारे में क्या बोले इम्तियाज अली

1 month ago | 5 Views

इम्तियाज अली बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर माने जाते हैं। उनकी फिल्में दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ जाती हैं। इम्तियाज अली बेहतरीन फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन इसी के साथ वो अपनी बातों को सफाई से रखने के लिए भी जाने जाते हैं। अब इम्तियाज अली ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 के मंच पर बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि कॉम्प्रोमाइज करने से आपको रोल्स मिल जाएं।

कास्टिंग काउच पर क्या बोले इम्तियाज अली

इम्तियाज अली ने माना की इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की घटनाएं होती हैं, लेकिन इसी के साथ उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि कास्टिंग काउच करियर में आगे बढ़ने की गारंटी देता है। इम्तियाज अली ने कहा, "मैं 15-20 सालों से इंडस्ट्री में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा हूं। मैनें कास्टिंग काउच के बारे में काफी सुना है। लड़की आती है, डरी हुई होती है, और उसे कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत महसूस होती है। मैं आपको बताता हूं, अगर कोई महिला और लड़की ना नहीं कह पाती है तो जरूरी नहीं है कि उनके सफल होने के चांस बढ़ जाएं। ऐसा नहीं है कि अगर लड़की कॉम्प्रोमाइज करती है, तो उसे रोल मिल जाए।"

इम्तियाज बोले लड़कियों का ना कहना आना चाहिए

इस दौरान इम्तियाज अली ने इस बात पर जोर दिया कि लड़कियों को ना कहना आना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर कोई लड़की ना कहती है और खुद को रिस्पेक्ट करती है, तभी दूसरे लोग उसकी इज्जत करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, मैं और मेरे जैसे और लोग अक्सर सोचते हैं कि हम लोगों को गंभीरता से लेते हैं या नहीं, अगर हम किसी को कास्ट करते हैं तो हमारे लिए जरूरी है कि हम उसकी रिस्पेक्ट करते हैं।"

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस चीज को समझें कि यह धारणा कि कॉम्प्रोमाइज करने से इंडस्ट्री में आपके चांस बढ़ जाएंगे, गलत है। मेरे अनुभवों में ठीक इसका उल्टा है। जो लोग कॉम्प्रोमाइज करते हैं, वो अपने करियर से भी कॉम्प्रोमाइज कर जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कीमोथेरेपी के बाद पहली बार TV पर नजर आएंगी हिना, वीकेंड का वार का बनेंगी हिस्सा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# इम्तियाज अली     # बॉलीवुड    

trending

View More