विजय देवराकोंडा गुजरे वक्त में जा पाए तो औरंगजेब को मारेंगे थप्पड़, बोले हाल ही में छावा देखी और मुझे…

विजय देवराकोंडा गुजरे वक्त में जा पाए तो औरंगजेब को मारेंगे थप्पड़, बोले हाल ही में छावा देखी और मुझे…

6 days ago | 5 Views

विजय देवराकोंडा अपने साथी एक्टर सूर्या की अपकमिंग फिल्म रेट्रो हैदराबाद के इवेंट में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह पास्ट में जा सके तो औरंगजेब को थप्पड़ मारेंगे। इतना ही नहीं पास्ट में जाकर किस हिरोइन के साथ काम करना चाहेंगे, इसके जवाब में विजय ने सोनाली बेंद्रे के साथ सूर्या की वाइफ ज्योतिका का नाम भी लिया।

विजय को पसंद आई छावा

इवेंट में विजय देवराकोंडा से पूछा गया कि क्या वह पास्ट में जाकर किसी से मिलना चाहते हैं? इस पर विजय ने जवाब दिया, 'मैं ब्रिटिश लोगों से मिलना चाहता हूं और उन्हें दो तेज तमाचे मारना चाहता हूं। मैंने हाल ही में छावा देखी और मुझे काफी इंगेजिंग लगी। मैं औरंगजेब को भी दो-तीन जोर के तमाचे मारना चाहूंगा। मैं ऐसे कई लोगों को पीटने के लिए उनसे मिलना चाहता हूं। अभी मुझे यही याद आ रहा है।'

पाकिस्तान अपने हालात संभाल नहीं पा रहा, भारत आकर क्या होगा', बोले विजय  देवरकोंडा - Vijay deverakonda says kashmir belongs to india pakistan cant  even look after themselves pahalgam attack ...

किस ऐक्ट्रेस के साथ करेंगे काम

विजय का जवाब सुनकर सूर्या थोड़े हैरान दिखे। उनसे भी यही सवाल पूछा गया तो जवाब दिया कि उन्हें किसी की याद नहीं आती तो पता नहीं कि किससे मिलने जाना चाहेंगे। विजय से यह भी पूछा गया कि अगर वक्त में पीछे लौटने का मौका मिले तो श्रीदेवी, राम्या कृष्णन या विजयाशांति में से किसके साथ काम करना चाहेंगे? इस पर विजय ने जवाब दिया, सिमरन या सोनाली बेंद्रे या फिर ज्योतिका।

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड गौरी संग एक्स वाइफ के घर पहुंचे आमिर, बेटे जुनैद को साथ देखकर ट्रोलर्स बोले- ‘शर्म आनी चाहिए’

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विजय देवराकोंडा    

trending

View More