'आयरन मैन को AI की मदद से बनाया तो...' , रॉबर्ट डाउनी ने दी मार्वल वालों पर केस करने की धमकी

'आयरन मैन को AI की मदद से बनाया तो...' , रॉबर्ट डाउनी ने दी मार्वल वालों पर केस करने की धमकी

2 days ago | 5 Views

'एवेंजर्स एंडगेम' मार्वल की सबसे बड़ी और कामयाब फिल्मों में से एक है। फिल्म में जब आयरन मैन की मौत हुई तो करोड़ों फैंस सिनेमाघरों में इमोशनल हो गए। मार्वल ने पिछले काफी वक्त से वैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म नहीं बनाई है और इसी बीच मेकर्स ने मार्वल की कई नई फिल्मों और एवेंजर्स फिल्मों की नई सीरीज का ऐलान कर दिया है। आयरन मैन का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को भी मेकर्स ने डॉक्टर डूम के किरदार में वापस लाने का फैसला किया है। इस बीच खबर यह भी है कि मेकर्स मार्वल फिल्मों के सबसे पॉपुलर सुपरहीरोज में से एक आयरन मैन को भी फिर से जिंदा करने की सोच रहे हैं।

मार्वल वालों पर केस कर देंगे रॉबर्ट

आयरन मैन को वापस लाने को लेकर चल रही खबरों के बीच रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बयान दिया है कि उन्हें नहीं लगता है कि मार्वल वाले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से टोनी स्टार्क (आयरन मैन) के किरदार को फिर से गढ़ने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो वह मेकर्स के ऊपर केस कर देंगे। तब भी अगर वो खुद इस दुनिया में नहीं रहे। क्योंकि तब उनकी लॉ फर्म मार्वल के उन कर्मचारियों का पीछा नहीं छोड़ेगी जो इस तरह का काम करेंगे।

क्यों नहीं चाहते AI का हो इस्तेमाल

रॉबर्ट ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि वह मार्वल के अगर कर्मचारी पर केस कर देंगे जो भी उनके किरदार (आयरन मैन) का AI क्रिएटेड वर्जन बनाने की सहमति या अनुमति देगा। एक्टर ने कहा कि वह उस किरदार को AI की मदद से बनवाकर उसकी खूबसूरती को नहीं मारना चाहते हैं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कहा, "मुझे इस बात का डर नहीं है कि वो मेरे किरदार की रूह चुरा लेंगे, क्योंकि कुल मिलाकर तीन या चार लड़के और लड़कियां हैं जो फैसले लेते हैं, और वो मुझसे पूछकर या मुझसे बिना भी यह काम कभी नहीं करेंगे।"

मौत के बाद भी नहीं छोड़ूंगा पीछा

जब रॉबर्ट से पूछा गया कि आज नहीं तो कल वो लोग बदले जा सकते हैं जो मार्वल में सबसे अहम फैसले लेते हैं। तो इस सवाल पर रॉबर्ट ने कहा, "बात तो ठीक है। तो मैं यहां बैठकर यह कहना चाहूंगा कि आगे उनकी जगह आने वाले किसी भी कर्मचारी के ऐसा करने पर मैं उनके ऊपर केस कर दूंगा।" जब रॉबर्ट से पूछा गया कि कल को आप नहीं रहेंगे तब? तो एक्टर ने कहा- लेकिन तब भी मेरी लॉ फर्म काफी ज्यादा एक्टिव होगी। बता दें कि फैंस रॉबर्ट के मार्वल यूनिवर्स में फिर से लौटने को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में रेखा के देवर बने थे सलमान खान, की थी मूवी फ्लॉप होने की प्रार्थना

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस     # ऑनलाइन    

related

View More
View More

trending

View More