पहचान कौन? बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी शाहरुख खान की ये फिल्म, कमाए थे सिर्फ 62 करोड़ रुपये

पहचान कौन? बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी शाहरुख खान की ये फिल्म, कमाए थे सिर्फ 62 करोड़ रुपये

2 months ago | 37 Views

शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता है। शाहरुख का क्रेज इतना है कि उनकी कैमियो वाली फिल्म भी चर्चा का विषय बन जाती है। साल 2023 में जब उन्होंने पांच साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया था तब उनकी लगातार तीन फिल्में हिट साबित हुई थीं। हालांकि, शाहरुख ने भी अपने 36 साल के करियर में ऐसी फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। आज हम आपको उनकी ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। नहीं! इस फिल्म का नाम ‘जीरो’ नहीं है।

बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे इतने करोड़

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने इस फिल्म को 119 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था और इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस फिल्म ने 82.11 करोड़ रुपये की कमाई थी। पहचाना? नहीं! इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा भी थीं। अब भी नहीं पहचाना? इस फिल्म का नाम ‘जब हैरी मैट सेजल’ है।

आईएमडीबी रेटिंग

आईएमडीबी पर इस फिल्म को 5.1 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था और इसकी कहानी भी इम्तियाज अली ने ही लिखी थी। इस फिल्म में इम्तियाज ने कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस…तीनों का तड़का लगाया था। इसके बावजूद, ये फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में फेल हो गई थी। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अदनान शेख को शादी की रस्मों के बीच आया रोना, वीडियो में हिम्मत देती दिखीं होने वाली दुलहन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More