पहचान कौन? आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को बड़े स्टार्स ने कर दिया था रिजेक्ट, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी शानदार कमाई
3 months ago | 5 Views
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं। उन्हें फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ उनके गाने के लिए भी जाना जाता है। साल 2012 में आयुष्मान खुराना की एक फिल्म आई थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली इस फिल्म को आयुष्मान खुराना से पहले कई बड़े स्टार्स को ऑफर किया था। हालांकि, किसी ने भी ये फिल्म करने के लिए हां नहीं की।
फिल्म के गाने और कहानियां लोगों को आए थे पसंद
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं। यह फिल्म आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म का नाम था ‘विक्की डोनर'। आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाया था। इस फिल्म के गाने और कहानी, दोनों ही लोगों को खूब पसंद आई थी।
बड़े स्टार्स ने कर दिया था फिल्म को रिजेक्ट
हालांकि, मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एक बार फिल्म की राइटर जूही ने बताया था कि विक्की डोनर को लगभग सभी बड़े स्टार्स ने करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी बड़े कलाकारों में फिल्म में आयुष्मान खुराना के रोल को निभाने से मना कर दिया था जिसके बाद फिल्म में आयुष्मान खुराना को कास्ट किया था।
हुई थी शानदार कमाई
वहीं, फिल्म की सफलता की बात करें, तो यह एक कम बजट की फिल्म थी। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट बस लगभग 15 करोड़ था, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म ने बजट से कुछ चार गुना ज्यादा कमाई की। दुनियाभर में फिल्म ने लगभग 66.32 करोड़ की कमाई की थी।
जॉन अब्राहम ने की थी प्रोड्यूस
इस फिल्म को जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूस किया था। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह फिल्म जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म का गाना 'पानी दा रंग' आयुष्मान खुराना ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कंपोज किया था। साथ ही, फिल्म में गाने को आवाज भी आयुष्मान खुराना ने ही दी है।
ये भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने मैनेजर के गलत बिहेवियर की वजह से लीड एक्टर को किया फिल्म से बाहरHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!