पहचान कौन? वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी इस कपल की लव स्टोरी, शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी है एक्ट्रेस

पहचान कौन? वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी इस कपल की लव स्टोरी, शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी है एक्ट्रेस

3 months ago | 33 Views

टीवी के इस प्यारे से कपल की लव स्टोरी साल 2006 के आसपास शुरू हुई थी। तब एक्ट्रेस शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों के साथ काम किया करती थी। वहीं एक्टर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में किसी को भी भराेसा नहीं था कि इन दोनों की जोड़ी ठीक पाएगी क्योंकि एक्ट्रेस तलाकशुदा थी और एक्टर से उम्र में 10 साल बड़ी थी। लेकिन, आज दोनों की शादी को 18 साल हो गए हैं और आज भी दोनों आए दिन कपल गोल्स सेट करते रहते हैं। आपने इस एक्टर और एक्ट्रेस को पहचाना? नहीं! आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।

ये है एक्टर और एक्ट्रेस का नाम

एक्टर का नाम कृष्णा अभिषेक है और एक्ट्रेस का नाम कश्मीरा शाह है। कृष्णा ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए ईटाइम्स को दिए में कहा, “कश्मीरा, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने वाली एक हॉट, सेक्सी और फेमस एक्ट्रेस थीं और मैं तभी नया-नया आया था। मेरे लिए उम्र का फासला मायने नहीं रखता है। मैं उनसे मिला, मुझे वो अच्छी लगीं, मेरी उनके साथ वाइब मैच हुई बस उतना काफी है।"  

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

कृष्णा ने आगे कहा, "मुझे बड़ा मजा आता था लोगों को ये बताने में कि कश्मीरा मेरी गर्लफ्रेंड है। मैं लोगों से कहता था, ‘देखो मैं कश्मीरा शाह को डेट कर रहा हूं।’…हमारी मुलाकात जयपुर में लगाए गए फिल्म के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हुई और फिर एक दिन, कश्मीरा ने मुझे खाने पर बुलाया, और इस तरह हमारा रिश्ता शुरू हुआ...वन नाइट स्टैंड के साथ (हंसते हुए)।"

ये भी पढ़ें: KBC 16: आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी ने बताया, कम संसाधनों में कैसे की कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी

#     

trending

View More