पहचान कौन? बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने दीं 15 फ्लॉप फिल्में, एक बार सनी देओल के गाल पर जड़ दिया था थप्पड़
3 months ago | 35 Views
बॉलीवुड की ये हसीना फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनकी मां, भाई, भाभी और भतीजी की गिनती सफल अभिनेताओं में होती है। लेकिन फिर भी ये हसीना आज तक एक भी हिट सोलो फिल्म नहीं दे पाई हैं। इन्होंने 16 फ्लॉप फिल्में दी हैं। क्या आपने इस एक्ट्रेस का नाम पहचाना? नहीं! आइए आपको इस एक्ट्रेस का नाम और इनका सनी देओल से जुड़ा किस्सा बताते हैं।
कौन है ये एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस का नाम सोहा अली खान है। ये सैफ अली खान की बहन, करीना कपूर की ननंद, सारा अली खान की बुआ और शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। सोहा ने 2004 में आई फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से डेब्यू किया था। किंतु ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद सोहा ने कई सारी फिल्मों में काम किया, लेकिन किसी ने भी उन्हें करियर के पीक तक नहीं पहुंचाया।
सनी देओल को क्याें मारा था थप्पड़?
सोहा ने एक बार कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ से जुड़ा किस्सा सुनाया था। सोहा ने बताया था कि इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल थे और दोनों फिल्म के एक सीन की शूटिंग कर रहे थें। सीन ऐसा था कि उन्हें सनी के गाल पर थप्पड़ मारने की एक्टिंग करनी थी, लेकिन वह अपने कैरेक्टर में इतना गुम हो गई थीं कि उन्होंने सच में सनी के गाल पर तमाचा जड़ दिया था।
सनी का रिएक्शन
जैसे ही उन्होंने थप्पड़ जड़ा पूरे सेट पर सन्नाटा छा गया। लोगों को लगा कि सनी भड़केंगे। सनी और डायरेक्टर के बीच लड़ाई होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोहा ने सनी से माफी मांगी और सनी ने उन्हें माफ कर दिया।
ये भी पढ़ें: 'सुहागन चुड़ैल' के सेट पर हादसे का शिकार होने से बचीं निया शर्मा, आग की लपटों से झुलसने से बचा चेहरा, देखें Video
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !