पहचान कौन? 90 के दशक की इस एक्ट्रेस के न्यूड सीन से मचा था तहलका, अनिल कपूर संग अफेयर की थी चर्चा

पहचान कौन? 90 के दशक की इस एक्ट्रेस के न्यूड सीन से मचा था तहलका, अनिल कपूर संग अफेयर की थी चर्चा

4 months ago | 46 Views

1985 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में बोल्ड सीन्स देकर सबको हैरान कर दिया था। इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों जैसे अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, गोविंदा और अनिल कपूर के साथ काम किया है। इस एक्ट्रेस को एक फिल्म में बोल्ड सीन देने के चलते रातोंरात पहचान मिल गई थी। हालांकि, एक्ट्रेस जब अपने करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

साल 1985 में किया था एक्टिंग डेब्यू

इस एक्ट्रेस ने साल 1985 में 'पत्थर दिल' से एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी साल में एक्ट्रेस ने 'द एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के बोल्ड सीन्स देख हर कोई हैरान रह गया था। वहीं, इसी फिल्म के दौरान एक्ट्रेस गलती से कैमरे पर न्यूड हो गई थीं। क्या आप पहचान पाए इस एक्ट्रेस का नाम?

अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि किमी काटकर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब किमी को 'द एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' ऑफर हुई थी, तो वो इतनी ज्यादा खुश हो गईं कि उन्होंने फिल्म साइन करने से पहले कॉन्ट्रैक्ट तक नहीं पढ़ा था। बिना पढ़े कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी थी।

जब कैमरे पर गलती से न्यूड हो गईं थीं एक्ट्रेस

दरअसल, उन्हें जब शूटिंग पर बुलाया गया कि तो उन्हें छोटे-छोटे कपड़े पहनने को दिए गए। वो कॉन्ट्रैक्ट की वजह से कुछ कह नहीं पाईं। इसी दौरान उन्हें एक बेहद पतली ड्रेस पहनकर शूट के लिए पूल में उतरना था। एक्ट्रेस जब पूल में उतरी थीं तो उनकी ड्रेस गलती से स्लिप हो गई थी और वो न्यूड हो गई थीं। कैमरे ने ये चीज कैप्चर कर ली थी। कहा जाता है कि एक्ट्रेस और उनकी मां ने डायरेक्टर से ये सीन फिल्म में नहीं डालने को कहा था, लेकिन डायरेक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया था। इसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट में डायरेक्टर ने किमी का कॉन्ट्रैक्ट दिखाया था। इतना ही नहीं, कोर्ट का फैसला आने से पहले ही डायरेक्टर ने फिल्म को बनाकर रिलीज कर दिया था।

संजय दत्त संग जुड़ा था नाम

इस फिल्म से किमी को रातोंरात नाम और पहचान मिली और इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्में ऑफर हुईं। किमी को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' में 'जुम्मा-चुम्मा' गाने के लिए भी जाना जाता है। किमी काटकर का नाम बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर्स के साथ भी जुड़ चुका है। उस वक्त खबरें थीं कि किमी और संजय दत्त एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन संजय दत्त की ऋचा शर्मा से मुलाकात के बाद संजय दत्त और किमी का रिश्ता खत्म हो गया था।

अनिल कपूर संग अफेयर की थी चर्चा

इसके बाद किमी का नाम अनिल कपूर से भी जुड़ चुका है। कहा जाता है कि अनिल कपूर और किमी को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन साथ समय बिताते देखा जाता था। मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि अनिल कपूर की पत्नी सुनीता ने एक बार अनिल कपूर को किमी के साथ वक्त बिताते पकड़ लिया था जिसके बाद वो अपने मायके चली गईं थीं। अनिल कपूर के बहुत मनाने के बाद सुनीता वापस आईं थीं और अनिल कपूर ने किमी से रिश्ता खत्म कर लिया था।

ये भी पढ़ें: एनिमल फिल्म को लेकर रणबीर कपूर को मिल रही आलोचनाओं पर बोले ससुर महेश भट्ट- कई लोग आपको गिरते हुए देखकर...

#     

trending

View More