पहचान कौन? माधुरी दीक्षित के इस गाने पर मचा था बवाल, यूपी में बैन हो गई थी फिल्म

पहचान कौन? माधुरी दीक्षित के इस गाने पर मचा था बवाल, यूपी में बैन हो गई थी फिल्म

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं। आज हम आपको माधुरी दीक्षित के उस फिल्म के गाने के बारे में बता रहे हैं जिसपर जमकर विवाद हुआ था। दरअसल, फिल्म के टाइटल सॉन्ग को लेकर ये विवाद हुआ था। गाने के कुछ बोल ऐसे थे जिसके बाद इस गाने को यूपी में बैन कर दिया गया था। माधुरी दीक्षित की यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी।

क्यों माधुरी दीक्षित के गाने पर हुआ था बवाल?

क्या आप पहचान पाए फिल्म और गाने का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था आजा नचले। इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर बहुत बवाल हुआ था। दरअसल, आरोप था कि गाने में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। इतना ही नहीं, यूपी में फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगा दी गई थी। हालांकि, बाद में बैन को हटाया गया था और फिल्म को रिलीज किया गया था।

यशराज बैनर ने मांगी थी माफी

जब फिल्म में गाने को लेकर विवाद हुआ तो यशराज बैनर ने लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी थी। साथ ही, गाने के जिन बोलों पर विवाद था, उन्हें हटाया था। यशराज बैनर की माफी और विवादित बोल को हटाने के बाद ही यूपी में फिल्म से बैन हटाया गया था।

मायावती ने मनमोहन सिंह को लिखी थी चिट्ठी

बता दें, उस वक्त यूपी की मुख्यमंत्री की मायावती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर फिल्म को देशभर में बैन करने का अनुरोध किया था।

अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ-साथ कोंकणा सेन शर्मा, अक्षय खन्ना, कुणाल कपूर, विनय पाठक और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म को डायरेक्ट किया था अनिल मेहता ने और कहानी लिखी थी आदित्य चोपड़ा ने।

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan News: सलमान के बाद शाहरुख खान को मिली धमकी, मुंबई पुलिस को आया कॉल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# माधुरीदीक्षित     # अक्षयखन्ना     # कुणालकपूर    

trending

View More