पहचान कौन? सेंसर बोर्ड से चालाकी डायरेक्टर को पड़ी थी भारी, सिनेमाघरों से हटानी पड़ी थी ये फिल्म
2 months ago | 5 Views
साल 1998 में एक फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म उस वक्त भी चर्चा में रही थी। और आज भी इस फिल्म के डायलोग आपने इंस्टाग्राम रील्स और मीम्स में देखे होंगे। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, मुकेश ऋषि और शक्ति कपूर जैसे एक्टर्स नजर आए थे। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था कांति शाह ने। कांति शाह को बॉलीवुड में बी ग्रेड फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई थी, लेकिन रिलीज के कुछ दिनों बाद ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हटाने के आदेश दे दिया था।
क्या है फिल्म का नाम?
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था ‘गुंडा'। फिल्म के डायरेक्टर कांति शाह को सेंसर बोर्ड के साथ चालाकी भारी पड़ गई थी। इसी वजह से फिल्म को सिनेमाघरों से हटाने का आदेश दिया गया था।
लड़कियों ने सेंसर बोर्ड को लिखा लेटर
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1998 में मुंबई के एक कॉलेज की कुछ लड़कियों ने फिल्म देखने का प्लान बनाया। उन्होंने गुंडा फिल्म देखने का तय किया। जब वो फिल्म देखने पहुंचीं तो फिल्म के भद्दे डायलोग सुन आधी फिल्म देखकर ही बाहर आ गईं। इसके बाद, उन लड़कियों ने सेंसर बोर्ड को लेटर लिखकर सवाल किया कि ऐसे भद्दे और अश्लील डायलोग वाली यह फिल्म रिलीज कैसे हुई?
सेंसर बोर्ड ने लेटर मिलने के बाद वो फिल्म देखी। इसके बाद, उन्होंने तुरंत उस फिल्म को सिनेमाघरों से हटाने का आदेश दिया। इतना ही नहीं, सेंसर बोर्ड ने कांति शाह के खिलाफ एक्शन भी लिया। दरअसल, जब कोई फिल्म बनती है तो सेंसर बोर्ड के पास भेजी जाती है। ताकि सेंसर बोर्ड फिल्म को देखकर उसे सर्टिफिकेट दे सके। फिल्म में जरूरत पड़ने पर सीन्स हटा सके और बदलाव करा सके।
कांति शाह ने की चालाकी
इस फिल्म को कांति शाह ने सेंसर बोर्ड के पास भेजा था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ 40 कट लगवाए थे। सेंसर बोर्ड ने कहा था कि जब वो बदलाव कर दिए जाएंगे तो फिल्म को एडल्ट फिल्म का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उसके बाद ही ये फिल्म रिलीज होगी। कांति शाह ने वो पूरा प्रोसेस फॉलो किया, लेकिन कांति शाह के पास फिल्म की ओरिजनल कॉपी मौजूज थी। जब फिल्म रिलीज करने की बारी आई तो कांति शाह ने सेंसर बोर्ड के कट्स वाली कॉपी की जगह फिल्म की ओरिजनल कॉपी रिलीज कर दी थी। यह वजह थी कि सेंसर बोर्ड ने उस फिल्म को हटाने का आदेश दिया था।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: रजत दलाल ने उड़ाया शिल्पा शिरोडकर का मजाक, कहा- आपके जीवन के अनुभव को मैं चाटू?