पहचान कौन? सैफ ने इस फिल्म में एक्टिंग के लिए नहीं लिए थे पैसे, मिला था फ्लॉप मूवी का टैग

पहचान कौन? सैफ ने इस फिल्म में एक्टिंग के लिए नहीं लिए थे पैसे, मिला था फ्लॉप मूवी का टैग

3 days ago | 5 Views

सैफ अली खान की साल 2013 में एक फिल्म आई थी। सैफ इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक थे। उन्होंने इस फिल्म के लिए एक्टर के तौर पर एक भी पैसा नहीं लिया था। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ कुणाल खेमू, आनंद तिवारी और वीर दास मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में स्त्री प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने भी पैसे लगाए थे। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। 

पहचानिए कौन सी थी ये फिल्म

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था गो गोवा गॉन। फिल्म 10 मई, 2013 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भारत की पहली जॉम्बी फिल्म माना जाता है। इस फिल्म में सैफ अली खान ने बॉरिस का किरदार निभाया था। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर सैफ अली खान ने एक मीडिया प्लेटफॉर्म को बताया था कि उन्हें ये प्रोजेक्ट अजीब लगा था, लेकिन ये मजेदार और अलग भी था। इसलिए उन्होंने फिल्म पर पैसे लगाए। सैफ ने इस फिल्म में बतौर एक्टर एक भी पैसा नहीं लिया था। 

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी फिल्म

सैफ अली खान की यह फिल्म 19 करोड़ के बजट में बनी थी। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37.82 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म अब दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। 

क्या था फिल्म का प्लॉट?

फिल्म के प्लॉट की बात करें तो तीन दोस्त छुट्टियां मनाने गोवा जाते हैं। वहां, वो एक रेव पार्टी में जाते हैं और कुछ ड्रग्स की वजह से लोग जॉम्बी बनने लगते हैं। सैफ फिल्म में जॉम्बी फाइटर के रूप में बने हैं। फिल्म के लिए सैफ ने अपने बाल गोल्डन रेड करवाए थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: BB18: अविनाश ने नेशनल टीवी पर चाहत को कहा 'गंवार', भड़के सलमान, बोले- ‘ये क्या बदतमीजी है’

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सैफअलीखान     # बॉलीवुड    

trending

View More