पहचान कौन? 1980 में बनी इस फिल्म के चक्कर में रेलवे को हुआ था भारी नुकसान, महाफ्लॉप थी मूवी
2 months ago | 5 Views
साल 1980 में एक फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म महाभारत बनाने वाले बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी थी। फिल्म को बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, हेमा मालिनी, परवीन बॉबी, नीतू सिंह और डैनी डेन्जोंंगपा जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में उस वक्त के बड़े सितारों को कास्ट किया गया था, लोगों को फिल्म से काफी उम्मीद भी थी। हालांकि, फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं, इस फिल्म की शूटिंग के चलते रेलवे को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
क्या थी फिल्म की कहानी
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। फिल्म का नाम था 'द बर्निंग ट्रेन'। लगभग पूरी फिल्म को एक ट्रेन के अंदर ही शूट किया गया था। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह होती है कि पटरियों पर दौड़ती एक ट्रेन में एक साजिश के तहत आग लग जाती है। साथ ही, ट्रेन के ब्रेक भी काम करना बंद कर देते हैं। इसके बाद, फिल्म के हीरो और हिरोइन ट्रेन के यात्रियों को बचाते नजर आते हैं।
रेलवे से किराए पर ली गई थी ट्रेन
इस फिल्म में ट्रेन में आग को तो स्पेशल इफेक्ट्स से दिखाया गया है। कहा जाता है कि स्पेशल इफेक्ट्स के लिए हॉलीवुड से एक्सपर्ट्स को बुलाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए प्रोड्यूसर्स ने रेलवे से ट्रेन किराए पर ली थी। वहीं, शूटिंग के दौरान ना सिर्फ ट्रेन को बल्कि रेलवे की और प्रॉपर्टी को भी भारी नुकसान पहुंचा था। रेलवे ने जब प्रोड्यूसर्स से नुकसान के पैसे मांगे तो निर्माताओं ने पैसे देने से साफ मना कर दिया था। उनका कहना था कि उनकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है इसलिए वो भरपाई भी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: बॉडीगार्ड ने मुनव्वर की फोटो लेने से पैप्स को रोका, लोग बोले- इसे किस चीज का घमंड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#