पहचान कौन? इस फिल्म के क्लाइमेक्स में होनी थी अमिताभ बच्चन की मौत, इस वजह से बदला गया अंत

पहचान कौन? इस फिल्म के क्लाइमेक्स में होनी थी अमिताभ बच्चन की मौत, इस वजह से बदला गया अंत

10 hours ago | 5 Views

साल 1983 में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई थी। ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर और वहीदा रहमान नजर आईं थीं। इस फिल्म के क्लाइमेक्स में अमिताभ बच्चन की मौत होने थी, लेकिन फिल्म के शूट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म मेकर्स को लगा कि क्लाइमेक्स में अमिताभ की मौत दिखाना उन्हें भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं क्या थी वो वजह जिसकी वजह से मेकर्स ने बदल दिया था क्लाइमेक्स।

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था कुली। इस फिल्म को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था। वहीं, इस कहानी का स्क्रीनप्ले लिखनेवालों में कादर खान का नाम भी शामिल है। यह फिल्म 2 दिसंबर, 1983 को रिलीज हुई थी।

फिल्म के सेट पर हुआ था अमिताभ के साथ हादसा?

IMDb के मुताबिक, इस फिल्म का क्लाइमेक्स कुछ ऐसा लिखा गया था जिसमें अमिताभ बच्चन के किरदार की मौत होनी थी, लेकिन इस फिल्म को शूट करने के दौरान एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे। इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन का करीब एक साल तक इलाज चला था। इस दौरान वो जिंदगी और मौत से जूझते रहे। अमिताभ को साल 1982 जनवरी के महीने में चोट लगी थी। उस वक्त फिल्म की शूटिंग को होल्ड कर दिया गया था। फिर अमिताभ ने 1983 में दोबारा फिल्म का शूट शुरू किया। अमिताभ का ये फाइट सीन पुनीत इस्सर के साथ था। अमिताभ इस फिल्म के लिए सारे एक्शन खुद कर रहे थे।

इस वजह से बदला गया क्लाइमेक्स

अमिताभ बच्चन के साथ ये हादसा हो गया था इसके बाद डायरेक्टर्स ने फिल्म के अंत को बदल दिया। फिल्म के क्लाइमेक्स में पहले अमिताभ की गोली लगने से मौत होनी थी, लेकिन जब अमिताभ के साथ हादसा हुआ तो डायरेक्टर्स ने अंत को बदलने का फैसला लिया। डायरेक्टर्स को लगा कि इस घटना के बाद अगर वो अमिताभ की मौत दिखाते हैं तो हो सकता है दर्शकों को ये पसंद ना आए और फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को 3.5 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म की कमाई की बात करें और इसने बॉक्स ऑफिस पर 21.10 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें: 25 साल बाद भारत लौंटी 90 के दशक की ये फेमस एक्ट्रेस, हाल ही में ड्रग केस में मिली थी राहत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अमिताभबच्चन     # बॉलीवुड    

trending

View More