पहचान कौन? साल 2005 में आई इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी फीस, जीता था बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड

पहचान कौन? साल 2005 में आई इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी फीस, जीता था बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड

3 months ago | 30 Views

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। उन्होंने बॉलीवुड के तमाम डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ काम किया है। आज हम आपको अमिताभ बच्चन की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। अमिताभ की इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अमिताभ के साथ रानी मुखर्जी नजर आईं थीं। 

अमिताभ बच्चन ने क्यों नहीं ली थी फिल्म के लिए कोई फीस?

क्या आप फिल्म का नाम पहचान गए हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम कुछ और नहीं बल्कि ब्लैक है। अमिताभ बच्चन ने एक शिक्षक का किरदार निभाया था। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी। 

साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास रिलीज हुई थी। फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी और संजय लीला भंसाली का नाम टॉप के डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका था। बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन भंसाली अमिताभ के साथ काम करना चाहते थे। संजय जब अमिताभ को ब्लैक की स्क्रिप्ट सुनाने पहुंचे थे उस वक्त अमिताभ अपनी फिल्म खाकी की शूटिंग कर रहे थे। ब्लैक की स्क्रिप्ट जानने के बाद अमिताभ ने फिल्म के लिए ना सिर्फ हां कहा, बल्कि उन्होंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन का कहना था कि संजय लीला भंसाली की सारी फिल्में देखने के बाद वो उनके साथ काम करना चाहते थे और यही उनकी फीस है। 

रानी मुखर्जी ने भी कर दिया था फिल्म के लिए मना

इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने जब रानी मुखर्जी को अप्रोच किया तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। उन्हें लग रहा था रोल बहुत मुश्किल है और वो नहीं कर पाएंगी। हालांकि, बाद में रानी मुखर्जी ने फिल्म के लिए हां कर दी थी। संजय लीला भंसाली ने जब फिल्म बनाने का फैसला लिया था तो कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी और कोई इसे देखने नहीं आएगा। हालांकि, फिल्म जब रिलीज हुई तो फिल्म को बहुत प्यार मिला और फिल्म ने अच्छी कमाई की। 

21.5 करोड़ में बनी थी फिल्म

इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को चौथी बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला। वहीं, अगर फिल्म के बजट की बात करें तो यह फिल्म 21.5 करोड़ रुपये में बनी थी। फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 66.6 करोड़ की कमाई की थी। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक अंधी लड़की का किरदार निभाया था। 

ये भी पढ़ें: 'जिगरा' में दिखेगी आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ की जुगलबंदी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More