पहचान कौन? इस फिल्म में 48 सुपरस्टार्स ने किया था कैमियो, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 148 करोड़
1 month ago | 5 Views
साल 2007 में शाहरुख खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 78.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 148.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! इस फिल्म में 23 एक्टर्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं 48 एक्टर्स ने कैमियो किया था। अब भी नहीं पहचाना? आइए हम आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।
ये है इस फिल्म का नाम
फिल्म का नाम बताने से पहले चलिए आपको एक और हिंट देते हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण ने मेन लीड का रोल प्ले किया था। जी हां! इस फिल्म का नाम ‘ओम शांति ओम’ है। इस फिल्म की कहानी फराह खान ने लिखी थी और इस फिल्म को डायरेक्ट भी फराह खान ने ही किया था। फिल्म की मेकिंग के समय फराह खान प्रेग्नेंट थीं।
तीनों खान को साथ लाना चाहती थीं फराह
फराह खान ने इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्म के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ में अमिताभ बच्चन और आमिर खान को भी शामिल करना चाहती थीं पर ऐसा हो नहीं पाया। फराह ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में कहा, “अमित जी इसलिए नहीं आ पाए क्योंकि उसी हफ्ते ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी थी। वहीं आमिर मुझे काफी वक्त तक टालते रहे और फिर अंत में उन्होंने बहुत ही फनी रीजन देते हुए आने से इनकार कर दिया। आमिर ने मुझसे कहा कि वो ‘तारे जमीन पर’ की एडिटिंग कर रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि मुझे सिर्फ दो घंटे का वक्त दे दीजिए। इस पर आमिर ने जवाब दिया कि फराह अगर मैंने दो घंटे के लिए एडिटिंग छोड़ी तो मेरी फिल्म छह महीनों के लिए डिले हो जाएगी। बाद में जब मैंने उनसे असल वजह पूछी तो उन्होंने कि वो आना नहीं चाहते।”
ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने बताया क्यों बोलते हैं पंजाबी, बोले- जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# शाहरुख खान # बॉलीवुड