सैफ अली खान से गर्लफ्रेंड्स की बातें करते हैं इब्राहिम, बताया सारा से होती है किस टॉपिक पर चर्चा
2 months ago | 5 Views
सैफ अली खान चार बच्चों के पिता हैं। अपने बच्चों को वह बराबरी से टाइम देते हैं और अच्छा बॉन्ड है। एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने बच्चों के बारे में बात की। सैफ ने बताया कि इब्राहिम से रिलेशनशिप पर बात करते हैं। वहीं सारा से काम से जुड़ी बातचीत होती है। सैफ ने छोटे बेटों तैमूर और जेह के बारे में भी बात की।
तैमूर को लगता है डर
सैफ अली खान इंडिया टुडे कॉनक्लेव में थे। उन्होंने बताया कि बच्चों पर एक्टर बनने का दवाब नहीं है। वे जो चाहें वो करियर चुन सकते हैं। सैफ का बड़ा बेटा डेब्यू करने वाला है। तैमूर के बारे में सैफ ने बताया कि वह लोगों के सामने कुछ बोलने से डरता है। सैफ बोले, 'एक पॉइंट पर टिम ने बोला, मैं यह नहीं सोच सकता कि लोगों के सामने खड़े होकर लाइन्स बोल पाऊं। मुझे डर लगेगा। लेकिन अब स्कूल प्ले करने में इंट्रेस्ट लेने लगा है।'
जेह हैं परफॉर्मर
जेह के बारे में सैफ बोले, 'छोटा वाला तो पैदाइशी परफॉर्मर है। मुझे पता है कि ये गुण कहां से मिला।' सैफ ने बताया कि उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने हाल ही में उनसे लड़कियों के बारे में बात की थी। सैफ बोले, 'उसे जवाब देने से पहले मुझे कुछ देर सोचना पड़ा था।'
रिलेशनशिप पर सलाह लेते हैं इब्राहिम
इब्राहिम ने पूछा था कि एक खास उम्र में रिलेशनशिप को कितना सीरियसली लेना चाहिए। इस पर सैफ ने जवाब दिया था कि रिलेशनशिप को हर समय सीरियसली लेना चाहिए। सैफ ने बताया कि इब्राहिम उनसे काम और रिलेशनशिप के बारे में सलाह लेते हैं। वहीं सारा अली खान काम से जुड़ी सलाह मांगती हैं।
ये भी पढ़ें: देवरा पार्ट 1 को देख लोग बोले शानदार, विलेन बन छाए सैफ अली खान, जाह्नवी के बारे में क्या बोले लोग
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#