ICC T20 World Cup Final: अमिताभ बच्चन ने नहीं देखा इंडिया-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच, बताई वजह

ICC T20 World Cup Final: अमिताभ बच्चन ने नहीं देखा इंडिया-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच, बताई वजह

1 day ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम किया है। भारत की इस एतिहासिक जीत पर देशवासियों के बीच खुशी की लहर है। बॉलीवुड जगत से लेकर आम आदमी तक, हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर खुशी जाहिर कर रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है। हालांकि, बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच नहीं देखा। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि क्यों उन्होंने यह मैच नहीं देखा। 

अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों नहीं देखा मैच?

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच इसलिए नहीं देखा क्योंकि जब वो मैच देखते हैं तो टीम इंडिया हार जाती है। उन्होंने लिखा- "वर्ल्ड चैंपियन्स इंडिया!!! टी 20 वर्ल्ड कप 2024। उत्साह, भावनाएं और आशंकाएं…सब कुछ हुआ और खत्म हो गया…टीवी नहीं देखी गई… हम हार जाते हैं जब मैं देखता हूं!"

अमिताभ बच्चन ने एक्स हैंडल पर भी ट्वीट कर दी बधाई

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा टीम इंडिया के साथ एक ही स्वर में आंसू बह रहे हैं…वर्ल्ड चैंपियन्स इंडिया। भारत माता की जय। जय हिंद जय हिंद जय हिंद।"

बॉलीवुड स्टार्स ने दी टीम इंडिया को बधाई

बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत कर भारतीय टीम 17 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर आए हैं। टीम इंडिया की जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे। वहीं, बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है। काजोल, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, सनी देओल, अनन्या पांडे, बोमन ईरानी समेत बहुत से सेलेब्स ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए उन्हें असली चैंपियन बताया है। 

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्या हार्दिक पांड्या ने किया नताशा स्टैनकोविक को वीडियो कॉल?


#     

trending

View More