IC 814: रुपिन कात्याल को मारने के बाद पत्नी रचना से बोला था आतंकी बर्गर, मुझे बड़ा भाई समझो, तुम्हारा पति…

IC 814: रुपिन कात्याल को मारने के बाद पत्नी रचना से बोला था आतंकी बर्गर, मुझे बड़ा भाई समझो, तुम्हारा पति…

15 days ago | 6 Views

अभिनव सिन्हा की फिल्म IC:814 ने 1999 में हुई कंधार हाइजैक की कई दर्दनाक घटनाओं की यादें ताजा कर दी हैं। इस फ्लाइट में 25 साल के बिजनसमैन रुपिन कत्याल की हत्या कर दी गई थी। उनकी नई शादी हुई थी और अपना हनीमून मनाकर लौट रहे थे। प्लेन को हाइजैक करने वाले पाकिस्तानी आतंकियों ने यात्रियों को डराने और भारत सरकार पर दवाब बनाने के लिए यह मर्डर किया था। इस वीभत्स घटना पर बने डॉक्युमेंट्री इंटरव्यू में बंदी बने यात्रियों ने बताया कि रुपिन के मारने के बाद आतंकी उनकी पत्नी से बोलता रहा था कि वह उनके बड़े भाई की तरह है।

फिर सुर्खियों में पुराने इंटरव्यूज

नेटफ्लिक्स वेब शो आईसी:814 प्लेन हाइजैक की सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड है। मूवी के लीड एक्टर्स विजय वर्मा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, मनोज पाहवा हैं। असली घटना के बाद प्लेन से बचाए गए यात्रियों के इंटरव्यूज अखबारों की सुर्खियों में रहे थे। अब इस डॉक्यूसीरीज के बाद कुछ इंटरव्यूज फिर से चर्चा में हैं।

बुरी तरह की थी रुपिन की हत्या

NY Times से बातचीत में बंदी बनी मिसेज मेनन ने रुपिन कात्याल और उनकी पत्नी रचना के साथ हुई घटना के बारे में बताया था। मिसेज मेनन भी रचना की तरह हनीमून पर थीं। उन्होंने बताया कि रचना दो दिन तक बुरी तरह रोती रही थीं। वह इकोनॉमी क्लास में थीं और उनके पति को बिजनस क्लास में भेज दिया गया था। उन्हें नहीं पता था कि आतंकियों ने उनके पति को मार दिया है। बता दें कि रुपिन का गला काटकर बुरी तरह मारा गया था।

आतंकी ने रचना से बोला झूठ

मिसेज मेनन ने बताया था कि आतंकी रचना का सामना करने से बच रहे थे। तीसरे दिन बर्गर कोडनेम वाला आतंकी उनके पास आया। रचना से बोला कि वह उनके बड़े भाई की तरह है। उसने रचना से कहा कि उसके पति को दुबई में छोड़ रिहा कर दिया गया है और उसे खुश होना चाहिए कि उसका पति ठीक और सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने अपने भाई की वजह से नहीं की बिग फैट इंडियन वेडिंग, बोलीं- मैंने अपनी मम्मा से कहा था…

#     

trending

View More