'मुझे इसके लिए कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन…', विवियन ईशा से क्या बोले अविनाश?

'मुझे इसके लिए कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन…', विवियन ईशा से क्या बोले अविनाश?

5 hours ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का शुक्रवार का एपिसोड घरवालों के लिए काफी इमोशनल था। वहीं, फैंस के लिए ये एपिसोड काफी शॉकिंग था। कल बिग बॉस ने श्रुतिका को घरवालों को रैंकिंग दी। इसके बाद, कम रैंकिंग वालों के बीच घरवालों ने वोट डाले और सबसे ज्यादा वोट दिग्विजय राठी को मिले जिसके बाद वो घर से बेघर हो गए। दिग्विजय के घर से बेघर होने के बाद घरवालों ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी। इस दौरान अविनाश विवियन और ईशा से कहा कि घर में सबसे नकली सदस्य चुम हैं।

दिग्विजय के जाने से इमोशनल हुआ घर का माहौल?

दिग्विजय के घर से बेघर होने के बाद करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम और चाहता पांडे बुरी तरह टूट गए। वहीं, ईडन, यामिनी और कशिश को भी दिग्विजय के घर से बेघर होने का दुख हुआ। दिग्विजय के एविक्शन के बाद ज्यादातर घरवालों का गुस्सा श्रुतिका पर फूटा। वहीं, अविनाश को विवियन से कहते सुना गया कि अगर वो टॉप 5 में था तो मुझे तो खुशी है कि वो घर से चला गया।

दिग्विजय के एविक्शन से अविनाश को खुशी

दिग्विजय के एविक्शन के दौरान बिग बॉस ने बताया दिग्विजय का एविक्शन घरवालों के वोट्स की वजह से हो रहा है, लेकिन जनता की वोटिंग के आधार पर दिग्विजय राठी टॉप 5 में थे। बिग बॉस की इसी बात पर अविनाश ने बाद में विवियन से कहा कि अगर वो टॉप 5 में था तो मुझे तो खुशी है कि वो घर से निकल गया।

क्या बोले अविनाश?

इसके बाद, अविनाश को ईशा और विवियन से ये कहते सुना गया कि इस वक्त घर में कोई सबसे नकली है तो चुम है। जब पूरा घर श्रुतिका पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा था, उस वक्त अविनाश ने कहा कि मुझे इसके लिए बहुत कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन अगर इस वक्त घर में कोई सबसे नकली है तो वो चुम है।

ये भी पढ़ें: चाहे 100 करोड़ भी दे दो नहीं करूंगी सास का रोल, गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा को बोलीं अमीषा पटेल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # अविनाशमिश्रा    

trending

View More