मैं हंगामा मचा दूंगा… तेरे नाम शूट में जब थप्पड़ पड़ने से पहले इंदिरा से बोले सलमान खान
1 month ago | 5 Views
सलमान खान के साथ काम करने वालों के पास उनसे जुड़े तमाम किस्से हैं। कई एक्टर्स को कहते सुना जा चुका है कि सलमान कभी इनसिक्योर नहीं होते। वह इम्पॉर्टेंट सीन या डायलॉग भी दूसरों को दे देते हैं। ज्यादातर लोग उनकी दिलदारी की बात करते हैं। अब तेरे नाम में उनके साथ काम कर चुकीं इंदिरा कृष्णनन ने सलमान के एक प्रैंक के बारे में बताया।
डरी हुई थीं इंदिरा
यूट्यूब चैनल JoinFilms से बातचीत में इंदिरा ने बताया कि सीन में उन्हें सलमान खान को थप्पड़ मारना था। पर पहले ही सलमान ने कुछ ऐसा बोल दिया था कि वह प्रेशर में आ गई थीं। उन्होंने बताया, 'सलमान ने मेरे साथ प्रैंक किया था। वह मुझसे बोले, 'थोड़ा सा भी लगा ना इंदिरा, तो देखना मैं क्या करता हूं। मैं हंगामा मचा दूंगा।' मैं उनके साथ वो सीन करने में बहुत डरी हुई थी। जब मुझे उन्हें थप्पड़ मारना था तो मेरे हाथ कांप रहे थे। लेकिन वह बहुत प्यारे इंसान हैं। मुझे उनके साथ काम करके बहुत कम्फर्टेबल फील हुआ, ऐसा लगा ही नहीं कि सलमान खान के साथ काम कर रही हूं। वह पक्के प्रैंकस्टर हैं।'
उसी वक्त हुआ था ब्रेकअप
तेरे नाम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि इसके गाने और सलमान खान का हेयरस्टाइल खूब पॉप्युलर हुआ था। सलमान खान मूवी में सिरफिरे आशिक बने थे। उसी वक्त उनका ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप भी हुआ था। फिल्म में सलमान की एक्टिंग को काफी तारीफ मिली थी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा को लेकर नायरा बनर्जी का शॉकिंग दावा, कहा- वह मेरे साथ...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सलमान खान # बॉलीवुड