'उसकी जान गई तो मैं जिम्मेदार होऊंगी...' बिग बॉस 18 के इस कंटेस्टेंट को एलिस ने नेशनल टीवी पर दी मारने की धमकी
1 month ago | 5 Views
Bigg Boss 18 New Update: टीवी का अब तक का सबसे बड़ा विवादित शो बिग बॉस का हर सीजन हमेशा ही अपनी लड़ाई-झगड़ों की वजह से सुर्खियों में रहा है। ऐसे में सलमान खान होस्टेड बिग बॉस का ये सीजन यानी 18 भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। शो से अब तक चार कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो चुके हैं। वहीं, अब शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। शो में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की ही। दिग्विजय और कशिश ने घर में आते ही धमाल मचा दिया। इसी बीच अब शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एलिस कौशिक घर के एक कंटेस्टेंट को जान से मारने की धमकी देती नजर आ रही हैं।
इस कंटेस्टेंट को जान से मारना चाहती हैं एलिस
बिग बॉस के ऐसा शायद ही कभी सुनने को या देखने को मिला होगा। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एलिस कौशिक धमकियां देती नजर आ रही हैं। एलिस शो के एक कंटेस्टेंट को मारने की प्लानिंग बना रही हैं और ये कोई और नहीं, बल्कि करण वीर मेहरा हैं। वो ईशा सिंह और अविनाश के सामने खुलकर इस बात को कहती नजर आ रही हैं। वो साफ-साफ कह रही हैं , 'करण को मारना चाहती हूं...।' इस पर अविनाश कहते हैं कि गेम में...? इसके बाद एलिस कहती हैं, 'नहीं शारीरिक रूप से, अगर वह मर जाता है तो मैं जिम्मेदार होऊंगी।' इस बात सुनकर अविनाश और ईशा हैरान नजर आए। एलिस को करण पर इस बात पर गुस्सा आ रहा है क्योंकि उसने एक्ट्रेस के रिलेशनशिप को गलत तरीके से दूसरे के सामने बताया।
लोगों ने लगाई लताड़
एलिस का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। किसी ने एलिस की मौजूदा हालत को ध्यान में रखकर उन्हें सपोर्ट किया तो किसी ने उनकी इस बात पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, 'छी ये सब क्या चल रहा है। ये कैसे किसी के मरने की दुआ कर रहे हो, वो भी उसके जिसने तुम्हारे बारे में कभी गलत नहीं बोला।' तो वहीं, कई ने कलर्स चैनल को एलिस को कार्रवाई करने और उन्हें घर से निकालने की बात कही है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # कशिशकपूर