मैं सलमान खान से लंबी थी इसलिए मुझे मैंने प्यार किया फिल्म के लिए कर दिया था रिजेक्ट : उपासना
2 days ago | 5 Views
सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया तो सबने देखी ही है। इस लव स्टोरी फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। यह सुपरहिट फिल्म थी। सलमान की बतौर लीड हीरो यह पहली फिल्म थी और इसमें उनके अपोजिट भाग्यश्री थीं। लेकिन अब कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस उपासना ने बताया कि पहले उन्हें फिल्म के लिए देखा जा रहा था, लेकिन फिर सलमान से ज्यादा लंबा होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
उपासना को कर दिया था रिजेक्ट
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि उन्होंने भाग्यश्री के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा कि सूरज बड़जात्या ने मुझे फिल्म के बारे में सब बता दिया था और रोल के बारे में थी। उन्होंने मुझे सेलेक्ट कर लिया था। लेकिन उन्होंने कहा कि आप कल आना और मेरे पिता से मिलना। मेरी तरफ से तो सब ओके है। अगले दिन मैं उनके पिता से मिली और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया। वो काफी स्वीट लोग हैं तो उन्होंने ये नहीं कहा कि आपको रिजेक्ट कर रहा हूं, लेकिन बस दोबारा कॉल ही नहीं किया था।
उपासना थीं पहली पसंद
उपासना ने बताया कि फिर कई साल के बाद उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं में काम किया था। उन्होंने तब पूरी फिल्म की कास्ट के सामने अनाउंस किया था कि उनकी पहली च्वाइस सुमन किरदार के लिए उपासना ही थीं। उस वक्त करीना कपूर, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन मौजूद थे। मैंने उनसे कहा कि आपकी वजह से मुझे फिल्म नहीं मिली तब उन्होंने कहा कि अगर मैं तुझे सेलेक्ट करता तो तुम भी भाग्यश्री की तरह फिल्में छोड़ देती।
क्यों किया था रिजेक्ट
उपासना ने फिर बताया कि आखिर क्यों वह सेलेक्ट नहीं हुई थीं। उन्होंने कहा कि वो लोग सलमान से छोटी लड़की चाहते थे और मैं सलमान से लंबी थी। मुझे यही बोला गया था।
ये भी पढ़ें: एक-दूसरे का हाथ थामे घूमते दिखे अनुष्का और विराट, रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया नया साल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सिद्धार्थकनन # सलमानखान # मैंनेप्यारकिया