मुझे एक कमरे में 8 लोगों के साथ..., आलिया भट्ट को पैनिक अटैक आने पर महेश भट्ट ने किया था ये काम
3 months ago | 28 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने कम वक्त में सफलता का स्वाद चखा है। हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए आलिया ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'डार्लिंग्स', 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। आलिया जल्द ही वेदांग रैना के साथ फिल्म 'जिगरा' में नजर आने वाली हैं। ऐसे में आलिया ने अपनी डेब्यू फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जब उन्हें पैनिक अटैक आया था। लेकिन उस वक्त उनके पिता महेश भट्ट ने जो किया उसे वो आज तक भूल नहीं पाईं।
आलिया को डेब्यू फिल्म से पहले आया था पैनिक अटैक
आलिया भट्ट ने हाल ही में 'इंडिया टुडे' के करण थापर को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान आलिया ने बताया कि उनके पिता महेश भट्ट बाकी पिता से बिल्कुल अलग हैं। जहां दूसरे के पिता अपने बच्चों को फ्लॉप होने से बचाते हैं, वहीं, मेरे पिता महेश भट्ट उन्हें असफलता का स्वाद चखना चाहते थे। आलिया ने बताया, 'पहली बार करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए पहली बार फिल्म सेट पर जाने से एक दिन पहले मुझे पैनिक अटैक आया था। ऐसे में मेरे पिता ने मुझे लोगों से भरे एक कमरे में खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने बोला कि जो महसूस कर रही हो, उसे बताने को कहा।'
रोते हुए-कांपते हुए फोन किया
आलिया ने आगे बताया, 'मैंने अपने पिता को रोते हुए कांपते हुए उन्हें फोन किया। मेरी बात सुनकर उन्होंने तुरंत मुझे अपने ऑफिस में आकर मिलने को कहा। मैंने सोचा वो मुझे गले लगाकर प्यारा से मुझसे बात करेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। मेरी हालत देखकर उस कमरे में मानों सन्नाटा छा गया, उन्होंने मुझे 8 लोगों के साथ एक कमरे में भेज दिया और कहा जो महसूस कर रही हो वो बताओ?'
अपने पिता से आलिया ने किया सवाल
आलिया ने बताया कि पिता महेश के ऐसा करने पर मैंने उसने कहा, 'ये सही नहीं है। आप ऐसा क्यों कर रहे हो?' इस पर पापा ने कहा था, 'बस करो।' इसके बाद आलिया ने कहा कि मैंने पिता की बात मानी और वैसा ही किया जैसा उन्होंने बोला था। अलिया ने बताया कि उस वक्त वहां पर इमरान हाशमी भी वहीं थे। उन्होंने कहा था, 'आलिया तुम हर फिल्म के पहले ऐसा महसूस करोगी, हर शॉट के पहले ऐसी हालत होगी।'
ये भी पढ़ें: कश्मीरा-कृष्णा ने काशी विश्वनाथ में गुपचुप रचाई थी शादी, सालों बाद खोला राज