'मैं पूरी रात सीढ़ियों पर बैठा रहता था और मेरे माता-पिता...', जब रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर और नीतू के रिश्ते का बताया था सच

'मैं पूरी रात सीढ़ियों पर बैठा रहता था और मेरे माता-पिता...', जब रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर और नीतू के रिश्ते का बताया था सच

1 month ago | 13 Views

एनिमल एक्टर रणबीर कपूर भले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और फेमस खानदान से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का रास्ता उनके लिए आसान नहीं था। इसके बाद भी रणबीर ने हार नहीं मानी और आज अपने पिता ऋषि कपूर की तरह ही बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। अपने करियर में रणबीर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ रणबीर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। रणबीर ने कई बार अपने माता-पिता के रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने ये भी बताया था कि वो अपने माता-पिता की शादी को मुश्किल दौर से गुजरते हुए देखकर बड़े हुए हैं। अपनी फिल्म 'एनिमल' की तरह ही रणबीर ने अपनी रियल लाइफ में भी अपने घर में टॉक्सिक माहौल देखा है और वह कई बार इसके बारे में बात कर चुके हैं।

माता-पिता के टॉक्सिक रिश्ते पर खुलकर बोले थे रणबीर

नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बेटे, एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म 'रॉकस्टार' की रिलीज के मौके पर द बिग इंडियन पिक्चर के साथ एक इंटरव्यू में अपने माता-पिता की शादी शुदा रिश्ते पर खुलकर बात की थी। साथ ही बताया था कि आने वाले दिनों में वो खुद को कहां पर देखते हैं। घर और माता-पिता के बीच किन बातों ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया। इस सवाल पर रणबीर ने कहा था, 'देखिए, उस समय, प्रेस से कोई फर्क नहीं पड़ता था, क्योंकि मैं भी फायर जोन में था। मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं। उन्हें उस दौर से गुजरते हुए देखता हूं, मैं भी उन सब चीजों का एक हिस्सा रहा हूं। मैं वहीं था,'' रणबीर ने याद किया।'

मैं चार-चार घंटों तक सीढ़ियों पर...

रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं एक बंगले में रहता हूं और मेरे माता-पिता नीचे रहते हैं, मैं ऊपर की मंजिल पर रहता हूं। मुझे याद है कि मैं चार-चार घंटों तक सीढ़ियों पर बैठा रहता था, रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक, उन्हें लड़ते हुए, चीजें तोड़ते हुए सुनता था... हर कोई इससे गुजरता है। बात बस इतनी है कि मेरे माता-पिता एक फेमस सेलिब्रिटीज थे। इसलिए ये बातें अखबारों में छप जाती थीं और हेडलाइन बन जाती थी। इसके बाद मेरे लिए स्कूल में जाना थोड़ा अजीब लगता था। भले ही आपके दोस्त इस बारे में बात नहीं न करें, क्योंकि वो आपके अच्छे दोस्त होते हैं, लेकिन कहीं न कहीं आपको पता होता है कि उनके मन में क्या चल रहा है और इससे कैसे निपटना है।'

इन चीजों से निकल फिर हुए एक

रणबीर ने बताया, 'ये बहुत जरूरी है कि उनके माता-पिता ने अपने आपसी मनमुटाव को खत्म किया। वो दोनों इस टॉक्सिक फेज से बाहर आए और उन्होंने फिर से साथ में प्यार, दोस्ती और सब कुछ हासिल किया।' बता दें कि आज भले ही ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं है, लेकिन नीतू और रणबीर उन्हें याद करने का एक भी मौका हाथ से नहीं देते हैं।

ये भी पढ़ें: anupamaa 17 may: श्रुति ने आध्या के सामने जाहिर किए अपने मंसूबे, हैरान रह गई छोटी; अनुज को लगा झटका

trending

View More