मैं घर जाकर रोता था…, आमिर खान को याद आईं करियर के शुरुआत में की गईं गलतियां, बोले- फंस गया था

मैं घर जाकर रोता था…, आमिर खान को याद आईं करियर के शुरुआत में की गईं गलतियां, बोले- फंस गया था

17 days ago | 5 Views

आमिर खान ने अपने करियर के शुरुआत में कई सारी गलतियां की हैं। उन्होंने खुद ये बात मानी है। उन्होंने हाल ही में लेखक-गीतकार जावेद अख्तर को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब वह रातोंरात स्टार बन गए थे। उनके पास लगभग 300 से 400 फिल्मों के ऑफर आए थे।

Amir Khan | Aamir Khan on rejecting 'Darr', 'Bajrangi Bhaijaan': 'No  regrets, it all worked out for the best' - Telegraph India

आमिर खान ने कहा, ‘उस वक्त एक्टर एक साथ 30 से 50 फिल्में साइन कर लेते थे। अनिल कपूर ने 33 फिल्में साइन की थीं। ऐसे में मैंने भी एक साथ 9-10 फिल्में साइन कर लीं। हालांकि मुझे ये बात बाद में समझ आई कि जिन डायरेक्टर्स के साथ मैं काम करने का सपना देख रहा था उनमें से किसी ने भी मुझे रोल ऑफर नहीं किया था। मैं घर जाकर रोने लगा।’

आमिर खान ने आगे कहा, ‘एक साथ 9-10 फिल्मों को साइन करने का असर मुझे अगले कुछ सालों में दिखा। मेरी फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर आने लगीं। जब लव लव लव, अव्वल नंबर और तुम मेरे हो जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं तब मुझे समझ आया कि मेरी आने वाली छह फिल्में तो इससे ज्यादा खराब प्रदर्शन करेंगी क्योंकि वे तो इससे भी बुरी थीं। मेरा करियर बर्बाद हो गया। मैं दलदल में फंस गया हूं और इससे बाहर नहीं निकल पा रहा हूं। फिर 1990 में आई ‘दिल’ सुपरहिट साबित हुई और चीजें बदल गईं।’

ये भी पढ़ें: तू वैसा कर जैसा मैं कह रहा हूं…आमिर खान के सवालों पर डायरेक्टर ने कही थी ये बात

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आमिर खान     # बॉलीवुड    

trending

View More