'मैं मिनीस्कर्ट से साड़ी पहनने लगी', शादी के बाद गोविंदा को पत्नी के छोटे कपड़ों से था ऐतराज
3 months ago | 25 Views
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता पिछले 40 सालों से साथ हैं। दोनों बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक हैं। अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे शादी के बाद उनकी लाइफ बदल गई थी। सुनीता ने इंटरव्यू में बताया कि वो मुंबई के हाई सोसाइटी में पैदा हुई थीं। उनकी लाइफस्टाइल गोविंदा की लाइफ से काफी अलग थी। शादी के बाद गोविंदा ने उनके छोटे कपड़ों पर ऐतराज जताया था। सुनीता ने बाताय कि गोविंदा को सुनीता का छोटे कपड़े पहनना नहीं पसंद था।
18 साल की उम्र में गोविंदा से की शादी
टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट में सुनिता ने कहा, "मैं पाली हिल में रहती थी, और वो विरार से थे।" उन्होंने माना कि वो विरार के लोगों को हेय दृष्टि से देखती थीं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें गोविंदा से प्यार हो जाएगा और वो एक दिन उनसे शादी करेंगी। बातचीत के दौरान सुनीता ने बताया कि जब वो 18 साल की थीं तब उन्होंने गोविंदा से शादी रचाई थी, और उसके एक साल बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ।
सुनीता के छोटे कपड़े पहनने पर गोविंदा को था ऐतराज
सुनीता ने इस बातचीत के दौरान बताया कि गोविंदा को उनके छोटे कपड़े पहनना नहीं पसंद था। उन्होंने कहा, "मैं मिनीस्कर्ट्स से साड़ियां पहनने लगीं। उस वजह से मेरे पति मुझे नफरत करते थे। मैं उनसे कहती थी मैं बांद्रा से हूं, आप विरार से बॉस। और वो कहते थे, नहीं मेरी मां को ये पसंद नहीं है।" सुनीता ने आगे बताया कि जब उन्होंने गोविंदा से कहा कि जिन हिरोइनों के साथ वो काम करते हैं, वो अक्सर छोटे कपड़े पहनती हैं। गोविंदा ने इसपर उनसे कहा था कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के उस तरह से कपड़े पहनने पर उन्हें आपत्ति है।
गोविंदा संग रिश्ते पर क्या बोलीं पत्नी सुनीता?
वहीं, गोविंदा और अपने रिश्ते पर बात करते हुए सुनीता ने कहा, "अगर अपनी मां के अलावा वो किसी से प्यार करते हैं तो वो मैं हूं। मैं उनके साथ तब से हूं जब वो मेगास्टार नहीं हुआ करते थे। मैं उनके अच्छे-बुरे दिनों में साथ थी।" उन्होंने कहा कि कोई तो कारण होगा कि हम 40 साल से साथ हैं, वरना आजकल आप कहां ऐसे रिश्तों के बारे में सुनते हैं जो इतना लंबे चलते हैं।
ये भी पढ़ें: आमिर खान को मिला था 2.0 में रजनीकांत वाला रोल, कुछ दिन कोशिश के बाद इस वजह से छोड़ दिया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !