मेरी सिर्फ 1 गर्लफ्रेंड है..., जब सलमान खान ने नेशनल टीवी पर लिया था इस एक्ट्रेस का नाम, कहा था- मुझे वो बहुत पसंद हैं

मेरी सिर्फ 1 गर्लफ्रेंड है..., जब सलमान खान ने नेशनल टीवी पर लिया था इस एक्ट्रेस का नाम, कहा था- मुझे वो बहुत पसंद हैं

4 months ago | 41 Views

Salman Khan Accepted Relationship With This Actress: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस हमेशा से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि वो शादी कब करेंगे। कब वो अपने फेवरेट एक्टर को दूल्हा बनते देखेंगे। कई बार इंटरव्यू में भी सलमान से यही सवाल किया गया कि वो आखिर शादी कब करेंगे। हालांकि, उनका नाम अब तक कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है, लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई है। इसी बीच सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी सिर्फ एक ही गर्लफ्रेंड है।

जब सलमान ने कहा था उनकी सिर्फ 1 गर्लफ्रेंड है

सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। सलमान का ये वीडियो उनके शो 'दस का दम' का है। सलमान के इस शो पर कुछ बच्चे पहुंचे थे। बच्चों ने सलमान से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल किया था। एक बच्चे ने पूछा आपकी फेवरेट गर्लफ्रेंड कौन है? इस पर सलमान खान पहले तो सवाल सुनकर शॉक्ड होते हैं। वो कहते हैं कि मेरी एक ही गर्लफ्रेंड है? बच्चा पूछता है कौन? वो कहते हैं- कौन है मेरी गर्लफ्रेंड, नाम क्या है? इस पर बच्चा कहता है- लक्की, फिर सलमान ने कहा क्या ?

बच्चे ने लिया इस एक्ट्रेस का नाम

फिर सलमान ने बच्चों के साथ आई टीचर से कहा कि देखो ये क्या बोल रहा है कि मेरी गर्लफ्रेंड है कैटरीना कैफ हैं। इस पर वो कहती हैं- सही बोल रहा है। फिर सलमान कहते हैं कि मुझे नहीं पता था कि बच्चा-बच्चा जानता है। इस पर टीचर कहती हैं कि, बिलकुल जानता है। सब जानते हैं। सलमान कहते हैं कि मैं तो ये समझ रहा हूं कि मैं इसे सीक्रेट लेकर घूम रहा हूं। इसके बाद एक्टर ने बच्चे से पूछा था कि, आपको कैसी लगती है? बच्चे ने हंसते हुए कहा था कि अच्छी लगती है। ये सुनते ही सलमान मजाक में उसे मारने के लिए आगे आगे आते हैं और फिर कहते हैं कि मुझे भी अच्छी लगती हैं।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: कुमार सानू ने झनक शो में गाया गाना, लोग बताने लगे अर्शी को डांस शो का विनर

#     

trending

View More