'मैंने सलमान के घर का खाना खाया है', जब शाहरुख ने सुनाया स्ट्रगल के दिनों का किस्सा
3 months ago | 26 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पूरी इंडस्ट्री भाईजान के नाम से जानती है। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में जो सलमान खान जरूरत पड़ने पर घरवालों को जमकर डांटते नजर आते हैं, उनकी दोस्ती के चर्चे पूरे बॉलीवुड में आम हैं। कई सेलेब्रिटीज यह बात कह चुके हैं कि सलमान खुद अपने मुंह से अपनी तारीफ नहीं करते, लेकिन जब भी आपको जरूरत होगी वो आपकी मदद के लिए पहुंचने वाले सबसे पहले लोगों में से एक होते हैं। शाहरुख खान की भी दबंग खान से काफी अच्छी दोस्ती है और एक बार उन्होंने कहा था कि वो शाहरुख खान इसीलिए हैं क्योंकि उन्होंने सलमान खान के घर का खाना खाया है।
शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती
शाहरुख खान और सलमान खान की 'टाइगर-3' और 'पठान' में केमिस्ट्री लोगों ने खूब एन्जॉय की। दोनों ही सुपरस्टार्स के बारे में तमाम तरह की बातें होती रही हैं, लेकिन सच यह है कि दोनों की दोस्ती बेमिसाल है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के वक्त शाहरुख खान के घर पहुंचने वाले सबसे पहले लोगों ने सलमान खान भी थे। एक बार शाहरुख खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि जब वह पहली बार बॉम्बे आए थे तो सलमान खान के परिवार ने उनका बहुत ख्याल रखा था।
सलमान खान के परिवार ने रखा था खयाल
शाहरुख खान ने हंसी मजाक में कहा कि सलमान खान उम्र में उनसे छोटे हैं, दोनों की उम्र में 1.5 महीने का फर्क है। शाहरुख खान ने कहा, "लेकिन सलमान ने बड़े भाई से भई ज्यादा और इनकी फैमिली ने मेरा बहुत ध्यान रखा। और सिर्फ धक्के ही नहीं खाए हैं, मैंने इनके घर का खाना भी खाया है।" सलमान खान और शाहरुख खान रियलिटी टीवी शो 'दस का दम' में एक साथ नजर आए थे। इसके अलावा बिग बॉस 18 में भी सलमान खान और शाहरुख खान साथ नजर आ चुके हैं। लेकिन सबसे बड़ा धमाका तो तब हुआ जब सालों बाद दोनों बड़े पर्दे पर साथ लौटे।
फिर पर्दे पर दमदार वापसी करेंगे स्टार्स
सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में डेब्यू किया तो सिनेमाघरों में टिकटें मिलना मुश्किल हो गया। शोज हाउसफुल जाने लगे और कई लोगों ने यह माना कि शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस पर इतना पावरफुल कमबैक दिलाने में सलमान खान का भी एक बड़ा हाथ रहा। अब दोनों स्टार्स फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में एक साथ काम करते नजर आएंगे। बजट और कमाई के मामले में भी यह कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो सकती है।
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे RACE 4 में विलेन! अक्षय-जॉन से 10 गुना ज्यादा भयानक होगा किरदार
#