मैं देता हूं अच्छी पत्नी की सलाह, आमिर खान के इस स्टेटमेंट पर किरण बोलीं- एक्स वाइफ हूं इसलिए मुझे...
1 month ago | 5 Views
आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया है। दोनों ने 16 साल की शादी को साल 2021 में तोड़ दिया था। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है और हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करते हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जैसे दंगल, धोबी घाट, पीपली लाइव और लापता लेडीज। दोनों अब हाल ही में अपने सक्सेसफुल कोलैब्रेशन को लेकर बात की जहां आमिर ने कहा कि तलाक ने उनके पर्सनल और प्रोफेशनल रिलेशनशिप को खराब नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह तलाक के बाद भी किरण से बेहतर पति बनने की टिप्स मांगते हैं। वहीं कहते हैं कि अगर किरण मुझसे पूछें तो मैं उन्हें भी अच्छी पत्नी बनने की सलाह दे सकता हूं।
आमिर-किरण का बॉन्ड
दरअसल, हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में किरण ने कहा कि आमिर के साथ काम करके मजा आता है। वह पावरहाउस हैं। वहीं आमिर ने कहा कि तलाक एक अलग टॉपिक है लेकिन क्रिएटिव इंसान की तरह हम साथ में काफी अच्छा करते हैं। हमें एक-दूसरे के आइडिया पसंद आते हैं।
किरण आगे कहती हैं कि कई चीजें हैं जो हमें पसंद हैं। लेकिन जब कोई चीज पसंद नहीं होती तो मैं उनके पास जाती हूं और वह अच्छे से समझाते हैं। हम एक-दूसरे के ओपीनियन की काफी रिस्पेक्ट करते हैं। यही वजह है कि हमारी पार्टनरशिप इतनी लंबी चली।
आमिर पूछते हैं अच्छे पति बनने की सलाह
आमिर फिर मस्ती करते हुए कहते हैं कि वह कई बार किरण से अच्छे पति होने की सलाह मांगते हैं। इस पर किरण कई पॉइंट्स बता देती हैं। वह कहती हैं कि मैं बहुत ज्यादा बोलता हूं। अगर हम कहीं बाहर जाते हैं या मेहमान हमारे घर आते हैं तो मैं बहुत बातों में लग जाता हूं और कई स्टोरी सुनाता हूं। किरण फिर पूछती हैं कि अब आप पब्लिकली सब बताओगे तो आमिर बोलते हैं तू चुप रह।
किरण ने याद दिलाया एक्स वाइफ हूं
आमिर आगे बोलते हैं कि किरण, लेकिन मुझसे नहीं पूछती कि मैं कैसे अच्छी पत्नी बनूं? आप मुझसे पूछो मैं आपको लिस्ट बताता हूं। किरण फिर बोलती हैं कि अच्छी बात यह है कि मैं एक्स वाइफ हूं, इसलिए मुझे नहीं जानना है।
बता दें कि आमिर और किरण ने 4 साल की डेटिंग के बाद साल 2005 में शादी की थी। दोनों का बेटा भी है आजाद। साल 2021 में आमिर और किरण ने अलग होने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें: तब बिहार में प्यार करना दुस्साहस था लेकिन किया, पंकज त्रिपाठी ने बताईं अपनी प्रेम कहानी की दुश्वारियां
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# आमिरखान # किरण # हॉलीवुड