मैंने वजन घटाने के लिए बहुत खतरनाक डाइट फॉलो की थी, इससे एक एक्टर की डेथ भी हो चुकी है- रोहित रॉय
11 hours ago | 5 Views
सेलेब्स को अक्सर अपने रोल के हिसाब से अपनी बॉडी में बदलाव करने पड़ते हैं। कभी वजन घटाना पड़ता है, कभी बॉडी बनानी पड़ती तो कभी वजह बढ़ाना पड़ता है। इसके लिए सेलेब्स को ऐसी-ऐसी डाइट फॉलो करनी पड़ती है जिसकी वजह से उनकी जान पर भी बन आती है। ऐसे ही एक सेलेब हैं रोहित रॉय। रोहित रॉय ने बताया कि उन्होंने 25 दिनाें में 16 किलो वजन घटाने के लिए बहुत ही घटिया डाइट फॉलो की थी।
कौन-सी डाइट?
रोहित ने साइरस ब्रोचा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने बहुत ही घटिया डाइट फॉलो की थी। मुझे ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के लिए वजन घटाना था। एकदम दुबला-पतला दिखना था इसलिए मैं लिक्विड डाइट पर चला गया। मैंने इस डाइट से 25-26 दिनों में 16 किलो वजन घटा लिया था।”
‘ये डाइट बहुत खतरनाक है’
रोहित ने आगे कहा, "ये डाइट बहुत खतरनाक है। इस डाइट से ऑर्गन खराब हो सकते हैं इसलिए मैं इसे घटिया डाइट कहता हूं। मैं जिंदगी में कभी भी इस तरह की डाइट दोबारा फॉलो नहीं करूंगा। किसी कीमत पर नहीं करूंगा। मैंने ऐसे बहुत सारे हॉलीवुड एक्टर्स की कहानियां सुनी हैं जो इस तरह की डाइट फॉलो करते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कुछ तो इस डाइट की वजह से मर गए हैं।”
फिटनेस इंस्पिरेशन पर बोले रोहित
रोहित ने लोगों को उनके सोशल मीडिया अकाउंट से फिटनेस की इंस्पिरेशन लेने से मना किया। रोहित ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं, मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर मत जाओ; मैं वहां पर वही फोटोज अपलोड करता हूं जो बेस्ट होती हैं।”
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने इमरजेंसी को थिएटर में रिलीज करने को बताया गलती? क्या बोलीं एक्ट्रेस
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित रॉय # बॉलीवुड