
'मैं रोज भगवान के आगे हाथ जोड़ता हूं कि...', मां के दादी बनने की इच्छा पर बोले विकी जैन
27 days ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा रहे अंकिता लोखंडे और विकी जैन टीवी की दुनिया के सबसे चहेते कपल्स में एक हैं। दोनों की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी और देखते ही देखते वो टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर चेहरे बन गए। अंकिता और विकी तो पॉपुलर हुए ही, लेकिन साथ ही साथ बिग बॉस 17 के वक्त अंकिता की सास भी टॉक ऑफ द टाउन बन गईं। कई ऐसे मौके आए जब अंकिता और विकी के बीच नेशनल टेलीविजन पर झगड़े हुए लेकिन उससे भी ज्यादा सुर्खियां बनीं अंकिता लोखंडे की सास के तानों पर।
लाफ्टर शेफ में पहुंची थीं अंकिता की सास
अंकिता लोखंडे की सास को सोशल मीडिया पर बार-बार अपने बेटे का पक्ष लेने और बहू को खरी-खोटी सुनाने के लिए काफी ट्रोल किया गया। लिहाजा दोनों का रिश्ता सोशल मीडया पर एक निगेटिव छवि बनाने लगा और फिर अंकिता-विकी 'लाफ्टर शेफ्स' नाम के रियलिटी शो में आए जहां दोनों ने साथ में खूब मस्ती मजाक किया। पहले ही एपिसोड में विकी जैन की मां भी शो पर आईं जिसमें उन्होंने जल्द ही एक पोता पाने की इच्छा जाहिर की। अब एक हालिया इंटरव्यू में विकी जैन ने अपनी मां की इच्छा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मां की इच्छा के बारे में क्या बोले विकी जैन
विकी जैन ने अब टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में अपनी मां की इस इच्छा के बारे में बताया। विकी जैन ने कहा, "हां, मम्मी शो पर आई थीं। मैं रोज भगवान के आगे हाथ जोड़ता हूं कि जल्दी से एक झोली में हमारे डाल दे।" अंकिता लोखंडे और विकी जैन की शो में होने वाली मीठी नोकझोक के बारे में भी एक्टर ने बात की और बताया कि अगर वो तीखापन उनके रिश्ते से गायब हो जाएगा तो उनके रिश्ते की कोई कीमत नहीं रह जाएगी। विकी जैन ने उनके शो को इतना पसंद किए जाने के लिए लोगों का भी शुक्रिया अदा किया।
लाफ्टर शेफ्स की स्टार कास्ट में कौन से नाम
बता दें कि लाफ्टर शेफ्स में विकी जैन और कृष्णा अभिषेक सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाले खिलाड़ी हैं। इन दोनों के अलावा रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरियल और मन्नारा चोपड़ा के अलावा सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह और अब्दू रोजिक ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
ये भी पढ़ें: गोविंदा के बेटे और रवीना की बेटी का डांस वीडियो वायरल, 'अंखियों से गोली मारे' पर लगाए ठुमके