'तुझे यहां से चाहत नहीं मैं निकालूंगा', अविनाश पर बरसे करणवीर
1 month ago | 5 Views
करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच बिग बॉस हाउस में पिछले कुछ दिनों से तनाव की स्थिति है। अविनाश और करणवीर की लड़ाई राशन से शुरू हुई थी और लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर मेहरा और अविनाश के बीच लड़ाई देखने को मिली। आज राशन के लिए बिग बॉस ने एक टास्क दिया। टास्क के दौरान घरवालों को अपनी चीजों का दान करना था और अविनाश और आरफीन से राशन मांगना था। इस टास्क के दौरान ही दोनों के बीच बहस हो गई। करणवीर मेहरा ने इस दौरान अविनाश से कहा कि इस शो से चाहत पांडे नहीं मैं तुझे निकालूंगा।
क्या था बिग बॉस का राशन वाला टास्क?
टास्क ऐसा था कि घरवालों को अपनी चीजों का त्याग करके आरफीन और अविनाश से राशन मांगना था। हालांकि, फैसला अविनाश और आरफीन को करना था कि वो घरवालों को कितना राशन देंगे, राशन देंगे भी या नहीं। इस दौरान ईशा ने अपनी मां की शॉल त्याग की। हालांकि, ईशा को उनके मन मुताबिक राशन नहीं मिला। करणवीर जब टास्क के लिए उठे तो उन्होंने कहा कि राशन के लिए वो अपनी किसी चीज का तो क्या, पैर के नाखून तक का त्याग इस इंसान (अविनाश) की ईगो को संतुष्ट करने के लिए नहीं करेंगे।
करणवीर मेहरा ने कसा अविनाश पर तंज
सबसे पहले शिल्पा शिरोडकर त्याग के लिए उठीं। उन्होंने अपने घरवालों का फोटो फ्रेम त्याग किया। बदले में उन्होंने चिकन, आटा, सूजी, फल और कॉफी मांगी। हालांकि, अविनाश ने इनमें से चिकन, फल और कॉफी देने से मना कर दिया। इसके बाद, शिल्पा को रोते हुए देखा गया। शिल्पा को रोता देख करणवीर मेहरा अविनाश पर कमेंट करना शुरू करते हैं। वो अविनाश पर तंज करते हुए पूछते हैं कि कितने शोज से निकाला गया है तुझे? तीन-चार? इसके बाद, करणवीर कहते हैं कि इस शो से चाहत पांडे नहीं तुझे मैं निकालूंगा।
बता दें, चाहत पांडे और अविनाश एक शो में साथ काम करते थे। मीडिया में खबर थी की चाहत पांडे की वजह से अविनाश को शो से निकाला गया। बता दें, बीते एपिसोड में चाहत पांडे और आविनाश के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: क्या विद्या बालन और तृप्ति डीमरी के बीच चल रही है कैट फाइट? इस वीडियो को देख फैंस हुए हैरान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस # चाहतपांडे # अविनाश