
‘मुझे नहीं पता था वो इतना बड़ा स्टार बनेगा’, पूनम ढिल्लों ने सलमान से पहली मुलाकात पर कही ये बात
3 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों करीब चार दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। कई शानदार फिल्मों में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ उन्हें काम करते हुए देखा गया है। हाल में एक्ट्रेस ने सलमान खान की खूबसूरती, उनके स्टारडम, संजय दत्त और सुनील दत्त जैसे शानदार एक्टर्स के बारे में बात की। पूनम ने 1978 में आई फिल्म त्रिशूल में कुसुम का किरदार निभा कर एक्टिंग में कदम रखा था। बाद में जैकी श्रॉफ के साथ तेरी मेहरबानियां, सनी देओल के साथ सोनी महिवाल जैसी फिल्मों में नजर आई। एक्ट्रेस ने हाल में बताया कि उन्होंने सुनील दत्त से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी।
पूनम ने फिल्म लैला में सुनील दत्त की बेटी का किरदार निभाया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने दिग्गज कलाकार के सामने उनसे शादी करने की बात रख दी थी। एक्ट्रेस ने सुनील दत्त से कहा था, 'अगर आप उम्र में छोटे होते तो आपसे शादी करना चाहती," आगे पूनम ने इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती पर बात की। एक्ट्रेस, रेखा के साथ खास रिश्ता शेयर करती हैं। फिल्म स्ट्रीट सिंगर की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात पद्मिनी कोल्हापुरे से हुई और दोनों दोस्त बन गए। एक्ट्रेस ने संजय दत्त के साथ भी काम किया। पूनम ने बताया कि जब भी संजय दत्त किसी भी रूम में जाते थे लोग उन्हें देखना शुरू कर देते थे। वो बहुत खूबसूरत दिखते थे।
पूनम ने सलमान खान के बारे में कहा कि उन्हें नहीं पता था वो देश के इतने बड़े सुपरस्टार बनेंगे। एक्ट्रेस के लिए वो सिर्फ एक जवान लड़का था जो सलीम-जावेद के घर में दिखा करता था। पूनम ने सलमान खान के बारे में कहा, "वो मुझसे कुछ साल छोटा है, और मुझे कभी नहीं लगा था कि वो इतना बड़ा स्टार बनेगा। लेकिन वो बहुत खूबसूरत दिखता था।” पूनम ने आगे बताया कुछ सालों बाद जब सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई। उस समय उनकी शादी हो गई थी। लेकिन काम के सिलसिले में सलीम-जावेद के घर जाया करती थीं उस दौरान उन्होंने अपने पति के सामने कहा था कि ‘देखो वो कितना क्यूट है।’ आज भी एक्ट्रेस सलमान खान के चार्म की तारीफ करती हैं।
ये भी पढ़ें: विकी कौशल के खिलाफ और कुणाल कामरा पर स्वरा भास्कर के फेक ट्वीट वायरल, बोलीं- राइट विंग के मूर्ख…