मैं रोई थी… जब करण ढिल्लों ने किया प्रपोज करने की बात से इन्कार, एलिस ने बताया कैसा लगा था

मैं रोई थी… जब करण ढिल्लों ने किया प्रपोज करने की बात से इन्कार, एलिस ने बताया कैसा लगा था

4 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 से एलिस कौशिक बाहर हो चुकी हैं। घर से बेघर होने के बाद वह मीडिया से बातचीत कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब सलमान खान के मुंह से बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों का शादी वाला बयान पता चला था उन्हें कैसा लगा था। एलिस एपिसोड में खूब रोई थीं। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बेइज्जती महसूस हुई थी।

एलिस ने बताया कैसा लगा था

एलिस ने फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में कहा, मैं रोई थी। मुझे इंसल्टेड फील नहीं हुआ। बस ऐसा था कि कंवर की कोई भी न्यूज बहुत दिनों बाद मेरे पास आ रही थी और वो भी ये न्यूज थी, उसके इंटरव्यू के बीच का पार्ट, तो मैं काफी इमोशनल हो गई थी। मुझे लग रहा था कि अरे ऐसा क्यों कह दिया क्योंकि उसने मुझे वैसे ही अप्रोच किया था।

शो में खूब रोई थीं एलिस

बिग बॉस में जब एलिस कौशिक  पहुंची थीं तो उन्होंने करणवीर से कहा था कि कंवर ढिल्लों ने उन्हें डायरेक्ट शादी के लिए प्रपोज किया है। यह टेलीकास्ट होने के बाद कंवर ने कई इंटरव्यूज दिए और कहा कि एलिस ये सब एक्साइटमेंट में बोल गई होंगी। कंवर का कहना था कि उन्होंने सीधे शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था। कंवर के इस स्टेटमेंट की क्लिप के बारे में सलमान खान ने एलिस को बताया तो वह रोने लगी थीं।

ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे ‘बिग बॉस 12’ के ये फेमस कंटेस्टेंट, बिहार में पारंपरिक तरीके से किया विवाह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More