मैंने एक बार नहीं, बहुत बार अपनी पत्नी को धोखा दिया, टूट गई थी वो- अमित टंडन
1 month ago | 5 Views
'ये है मोहब्बतें' और 'दिल मिल गए' फेम अमित टंडन ने अपनी गलती कबूल की है। अमित ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सारे ऐसे राज खोले हैं जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में माना कि उन्होंने अपनी पत्नी को एक बार नहीं, बल्कि कई बार धोखा दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कबूला कि उनकी इस गलती की वजह से उनकी पत्नी पूरी तरह टूट गई थीं।
क्या बोले अमित?
अमित ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हां, मैंने अपनी पत्नी को धोखा दिया था। अब मैं क्या कहूं। मैं सोच रहा हूं कि इसे थोड़ा सम्मानपूर्वक तरीके से कहूं, लेकिन जो मैंने किया है वो सम्मान के लायक ही नहीं है। मैं एक लड़की के बाद दूसरी लड़की को डेट करता था और किसी के साथ भी कभी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं रहता था। कुछ वक्त तक तो मेरी पत्नी को इस बारे में कुछ पता ही नहीं था, लेकिन जब उसको पता चला तब वो बुरी तरह टूट गई थी।'
बच्चा होने से भी कुछ ठीक नहीं हुआ- अमित
अमित ने आगे कहा, 'हमारे रिश्ते में दरार आ गई। कभी-कभी कुछ चीजें ठीक नहीं की जा सकतीं। हमारे बीच की दरार भी ठीक नहीं हुई, बढ़ती चली गई। लाेग कहते हैं, बच्चा होने से सब ठीक हो जाता है। हमने बच्चा किया, लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हुआ। आखिरकार हमने तलाक के लिए अप्लाई किया। हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए, लेकिन हम फिर एक-दूसरे की जिंदगी में वापस आए।' अमित ने बताया कि तलाक के 6 साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी से दोबारा शादी की और अपने रिश्ते की एक नई शुरुआत की।
ये भी पढ़ें: हिंदू रीति रिवाजों के तहत हुई थी इस एक्ट्रेस की अंत्येष्टि की विधि, फिर क्यों दफनाया?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अमितटंडन # सिद्धार्थकनन # येहैमोहब्बतें